अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जीतेश शर्मा जिम्बाब्वे दौरे में होंगे टीम इंडिया का हिस्सा

पहले दो टी-20 मैच में खेलेंगे जीतेश शर्मा

* शुरुआत के दो मैचों के लिए किये गये तीन बडे बदलाव
* साई सुदर्शन व हर्षित राणा को भी टीम में किया गया शामिल
अमरावती/दि.2 – जिम्बाब्वे के दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम मेें बीसीसीआई द्वारा कई बडे बदलाव किये गये है. जिसके तहत पहले दो टी-20 मैचों के लिए अमरावती से वास्ता रखने वाले क्रिकेटर जीतेश शर्मा सहित साई सुदर्शन और हर्षित राणा को टीम में शामिल किया गया है. यह तीनों खिलाडी संजू सैमसन, शिवम दुबे व यशस्वी जयस्वाल की जगह लेंगे, जो हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल थे.
बता दें कि, मूलत: अमरावती से वास्ता रखने वाले क्रिकेटर जीतेश शर्मा ने इससे पहले आईपीएल टूर्नामेंट में पंजाब किंग्स-11 की ओर से खेलते हुए शानदार खेल प्रदर्शन किया था और जमकर सुर्खियां बटोरी थी. जिसके चलते जीतेश शर्मा को बीसीसीआई द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम मेें शामिल करते हुए अनुबंधित किया गया है. जीतेश शर्मा इससे पहले भी भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहते हुए अंतिम एकादश में शामिल रह चुके है तथा कई मुकाबलों में अपने शानदार खेल का जलवा बिखेर चुके है. वहीं अब वे जिम्बाब्वे में शुभमन गील की कप्तानी के तहत तैयार की गई भारतीय क्रिकेट टीम में बल्लेबाज व विकेट किपर के तौर पर शामिल किये गये है. इस क्रिकेट टीम में शुभमन गील व जीतेश शर्मा के साथ ही ऋतुराज गायकवाड, अभिषेक शर्मा, रिंकुसिंह धु्रव जुरेल, रियान पराग, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि विष्णोई, आवेश खान, अलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन व हर्षित राणा का समावेश है.

Related Articles

Back to top button