अमरावतीमुख्य समाचार

जीतू ठाकुर राष्ट्रीय फेडरेशन के महासचिव

अमरावती की कबड्डी का बढा मान

* देश के खेल मंत्री ने दी बधाई व शुभकामना
अमरावती/दि.25- अमरावती में कबड्डी के लिए गत 30 वर्षो से समर्पित युवा जीतेंद्र प्राणसिंह ठाकुर उर्फ जीतू ठाकुर को अमेच्युअर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया का निर्विरोध महासचिव चुना गया है. पहली बार अमरावती के विशेषकर महाराष्ट्र के किसी कबड्डी खेल अधिकारी को राष्ट्रीय स्तर पर इतनी बडी पोस्ट मिली है. रविवार को हुए 21 सदस्यीय कार्यकारिणी चुनाव में जीतू ठाकुर को महासचिव बनने पर स्वयं देश के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पुष्पगुच्छ देकर बधाई व शुभकामनाएं दी. ठाकुर पर अमरावती में भी अभिनंदन का वर्षाव हो रहा है.
* वर्षो से जुडे हैं खेल से
कबड्डी भारतीयों की रग-रग में बसा खेल है. असल देशज खेल के प्रति जीतू ठाकुर का समर्पण रहा है. वे न केवल कबड्डी के उन्नय हेतु कार्यरत रहे अपितु अनेक खिलाडियों को उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहन भी दिया है. जीतू ठाकुर विदर्भ और अमरावती जिला कबड्डी असो के अध्यक्ष है. इसके पहले महाराष्ट्र के सुनील तटकरे को उपाध्यक्ष बनने का अवसर प्राप्त हुआ था. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में एकमात्र महासचिव पद है और उस पर अमरावती के अपने जीतू ठाकुर विराजमान हुए हैं. विभोर विनित जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए. 5 उपाध्यक्षों में कासनी वीरेश, कृष्णलाल पंवार, रुख्मिणी कामत, एस. विजय रानी, सुनील तटकरे शामिल है. सहसचिव पद पर दीपक जोशी, अमनप्रीत सिंह, माजी, जयश्री स्वेन, तुषार अरोठे, विनयकुमार सिंह तथा रमाकांत सिंह कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं. कार्यकारिणी सदस्योंं में आलोक त्रिपाठी, बी. सी. सुरेश, कल्याण सुंदरम अलगू, प्रताप यादव, प्रदीप हलदर, थौनाओजम मोतीलाल सिंह, विकास अवाना, यालामाचिली श्रीकांत.

Related Articles

Back to top button