अमरावती

जि.प. पूर्व माध्यमिक शाला में मनाया विज्ञान दिवस

विज्ञान प्रदर्शनी व रंगोली स्पर्धा का आयोजन

चांदुर बाजार/ दि.4– तहसील अंतर्गत जि.प. पूर्व माध्यमिक शाला चिंचोली काले में सोमवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी, रंगोली, चित्रकला स्पर्धा का भी आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का उद्घाटन शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्षा सविता मनवरे व उपाध्यक्षा पुष्पा वडे के हस्ते किया गया. सभी मान्यवरों के हस्ते नोबल पुरस्कार विजेता सी.वी. रणम की प्रतिमा का पूजन कर पुष्पमाला अर्पित की गई. विज्ञान प्रदर्शनी में पवन चक्की 2050 में गांव की संकल्पना पर आधारित मॉडल व पोस्टर विद्यार्थियों व्दारा बनाए गए. जिसमें 2050 में गांव इस संकल्पना मॉडल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. यह मॉडल प्रज्वल इंगोले व अक्षरा इंगले ने साकार किया था.
अपारंपरिक ऊर्जा साधन का इस्तेमाल मॉडल को द्बितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ. यह मॉडल सानिका दलवी तथा आरती वानखडे व अमृता वडे व्दारा प्रस्तुत किया गया था. धुंआ शोषक यंत्र इस मॉडल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. विज्ञान प्रदर्शनी में परीक्षक के रुप में विज्ञान शिक्षिका मीना खोंगल व मुख्याध्यापक राजेश लेंडे उस्थित थे. इनके व्दारा सभी मॉडल का परीक्षण किया गया. विज्ञान प्रदर्शनी के साथ अन्य स्पर्धओं में भी विद्यार्थियों ने उत्स्फूर्त सहभाग लिया. कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका स्वाती मानकर, राजश्री खाजोने ने विद्यार्थियों को विज्ञान दिवस का महत्व विषद किया. कार्यक्रम में प्रास्ताविक मुख्याध्यापक राजेश लेंडे ने रखा तथा संचालन शिक्षिका स्वाती मानकर ने किया व आभार शिक्षिका राजश्री खाजोने ने माना.

Related Articles

Back to top button