विद्यापीठ रोजगार सम्मेलन में 44 को जॉब
नागपुर की टाटा ने दी नौकरी

* कुलगुरू डॉ. बारहाते की उपलब्धि
अमरावती / दि. 20– संगाबा अमरावती विवि में मंगलवार को विद्यार्थी विकास विभाग, कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योजकता विभागीय आयुक्तालय के संयुक्त पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार सम्मेलन में 44 विद्यार्थियों को जॉब मिली है. नागपुर की टाटा कन्सलटंसी ने इन सभी विद्यार्थियों को अपाइनमेंट दी है. कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते के कार्यकाल में इसके साथ ही उपलब्धि हो गई है.
836 अभ्यर्थी
रोजगार सम्मेलन में 836 ने आवेदन किया था. 174 विद्यार्थी लेखी परीक्षा हेतु पात्र रहे व उनकी लिखित परीक्षा ली गई. जिसमें 141 उम्मीदवार प्रत्यक्ष इंटरव्यू के लिए चुने गये . इंटरव्यू के बाद 44 अभ्यार्थियों को टाटा कंसलटंसी सर्विसेस में जॉब दी गई. जॉब प्राप्त विद्यार्थियों का कुलगुरू डॉ. मिलिंद बारहाते, प्र- कुलगुरू डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, संचालक डॉ. राजीव बोरकर ने अभिनंदन किया है.