अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वाहन चालकों को जर्मनी में नौकरी का अवसर

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी का आवाहन

अमरावती/दि.27 – राज्य में उपलब्ध रही कुशल मनुष्य बल की आपूर्ति युरोपियन युनियन देशों को की जा सके और उसके जरिए उन्हें रोजगार का अवसर उपलब्ध करवाकर उनका जीवन उपर उठाने के लिए सहायता हो, दोनों देशों के संबंध मजबूत हो और अनेक सशक्त सामाजिक आर्थिक बदलाव की शुरूआत विश्वस्तर पर होकर भारी मात्रा में तकनीकी ज्ञान प्राप्त हो, यह शासन का द़ृष्टिकोण सामने रख परिवहन विभाग ने कुशल मनुष्य बल आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत जर्मनी को अपने देश के यातायात क्षेत्र के मनुष्य बल आपूर्ति के करार के मुताबिक बाडेन वुटेनबर्ग राज्य को कुशल वाहन चालक आपूर्ति के लिए बस, ट्रक, हल्के और जड वाहन चालकों को इस पथदर्शी प्रकल्प के तहत जर्मनी जाने का अवसर उपलब्ध कर दिया है.
इच्छुक वाहन चालकों को शासन के जरिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया जानेवाला है. इसमें लैफ्ट हैंड राईट तथा जर्मन भाषा प्रशिक्षण शासन के जरिए दिया जानेवाला है. प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के जरिए इस संबंध में सहायता कक्ष खोला गया है. इच्छुक उम्मीदवारों को कार्यालय के सहायता कक्ष से संपर्क करने तथा उम्मीदवारों का संपूर्ण खर्च शाासन द्बारा किया जाता रहने से अधिक से अधिक वाहन चालकों को इसका लाभ लेने का आवाहन प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्रीमती उर्मिला पवार ने किया है.

 

Related Articles

Back to top button