अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

25 लाख में तय हुई थी नौकरी, अमरावती में रैकेट का पर्दाफाश

मामला मृद व जलसंधारण अधिकारी पद भर्ती परीक्षा के पेपर लिक का

अमरावती/दि. 1 – नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के ड्रीमलैंड के एआरएन एसोसिएटस् ऑनलाईन परीक्षा केंद्र पर 21 फरवरी को मृद व जलसंधारण विभाग के जलसंधारण अधिकारी पद के लिए ऑनलाईन परीक्षा ली गई. उस समय एक परीक्षार्थी के हॉलटिकट पर जवाब लिखे रहने का मामला सामने आया था. इस प्रकरण में संबंधित परीक्षार्थी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस प्रकरण में अब तक 10 आरोपी पकडे गए है. सूत्रो के मुताबिक संबंधित परीक्षार्थी के साथ आरोपी ने 25 लाख रुपए का व्यवहार किया था, ऐसा जांच में सामने आया है.
पेपर लिक मामले में नांदगांव पेठ पुलिस काफी गंभीरता से हर पहलुओं पर जांच कर रही है. पुणे सहित राज्य के अनेक शहरो में सरकारी नौकरी की भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को नकल पहुंचाने वाला रैकेट सक्रिय रहने की बात इसके पूर्व ही उजागर हुई है. इस रैकेट का अमरावती के पेपर लिक मामले से तो कोई संबंध नहीं है, यह पुलिस देख रही है. नांदगांव पेठ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी स्थानीय स्तर के है. विशेष यानी राज्य के अन्य स्थानों के घोटालो में परीक्षा लेनेवाली टीसीएस कंपनी के कर्मचारियों का ही सहभाग पाया गया था. आरोपी रोहन अडसड यह दोसोरस नामक कंपनी का विभाग प्रमुख है. जबकि प्रतिक राठी और स्वप्निल सालुंखे यह संबंधित एआरएन एसोसिएटस् के कर्मचारी है. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में छेडछाड करने का प्रयास किया था. इस प्रकरण का अब तक गिरफ्तार किए आरोपियों में मुख्य सूत्रधार राहुल लिंगोट है, ऐसा पुलिस का कहना है. उसके खिलाफ इसके पूर्व पेपर लिक प्रकरण के मामले दर्ज है. उसे पुणे में भी गिरफ्तार किया गया था, ऐसा जांच में सामने आया है.

* और कुछ आरोपी होगे गिरफ्तार
पेपर लिक मामले में अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार हो गए है. प्रकरण की जांच अभी जारी है. और भी 3 से 4 लोगों का इसमें समावेश रहने की बात सामने आई है. उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. इस प्रकरण की कडी शहर के बाहर से जुडी रहने के कारण उस दिशा में जांच जारी है.
– हणमंत डोपेवाड,
थानेदार नांदगांव पेठ.

Related Articles

Back to top button