अमरावतीमुख्य समाचार

भोजे व धुर्वे की जोडी ने जीता सुवर्ण पदक

8 दिन में साइकिल पर पूरा किया कश्मीर से कन्याकुमारी का सफर

* रेस एक्रॉस इंडिया को किया सफलतापूर्वक पूरा
* 3651 किमी की दूरी नापी 8 दिन 5 घंटे में
अमरावती/दि.9 – वर्ल्ड अल्ट्रा साइकलिंग एसोसिएशन द्बारा दुनिया के अन्य देशों की तरह भारत में पहली बार देश के एक कोने से दूसरे कोने तक साइकलिंग स्पर्धा में का आयोजन किया गया था. एशियाज लाँगेस्ट साइकिल रेस के तहत आयोजित इंडियन ऑइल रेस एक्रॉस इंडिया में कश्मीर से कन्याकुमारी तक 3 हजार 651 किमी की दूरी तय करने हेतु 10 दिनों का समय तय किया गया था. जिसे अमरावती के देवानंद भोजे व विजय धुर्वे ने महज 8 दिन 5 घंटे में पूरा करते हुए इस साइकिल स्पर्धा के एशिया कप को अपने नाम किया है. साथ ही अपनी इस सफलता के जरिए अमरावती को एशिया स्तर पर गोल्ड मेडल भी दिलवाया.
बता दें कि, इस स्पर्धा के तहत टीम अप-2 वाले प्रकार में शामिल होने वाले देवानंद भोजे अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में वर्ग 2 अधिकारी तथा विजय धुर्वे एएसआई के तौर पर कार्यरत है. जो इस स्पर्धा में शामिल होने के लिए विगत 23 फरवरी को अमरावती से श्रीनगर के लिए रवाना हुए थे. विशेष उल्लेखनीय है कि, भोजे व धुर्वे की जोडी इस स्पर्धा के विगत लंबे समय से तैयारी कर रही थी और उन्होंने एक नया कीर्तिमान बनाने के उद्देश्य से इस स्पर्धा में हिस्सा लिया. इस स्पर्धा का प्रारंभ विगत 1 मार्च को जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से हुआ. जहां से आगे बढते हुए इन दोनों साइकिलिस्टों की जोडी ने रोजाना बारी-बारी से साइकिल चलाते हुए 500 किमी की दूरी तय करना शुुर किया. इसके तहत 24 घंटे में एक बार देवानंद भोजे साइकिल चलाकर 250 किमी की दूरी तय करते थे. वहीं दूसरी बारी में विजय धुर्वे साइकिल चलाकर 250 किमी की दूरी तय करते थे. जब एक साइकिलिस्ट द्बारा साइकिलिंग की जाती थी, तो दूसरे साइकिलिस्ट द्बारा साथ चल रहे वाहन में बैठकर आराम किया जाता था. इस तरह से 8 दिन 5 घंटे में इन दोनो साइकिलिस्टों ने श्रीनगर से कन्याकुमारी तक 3 हजार 651 किमी की दूरी को तय किया और फायनल फिनिश लाईन पर पहुंचकर विक्ट्री का निशान दिखाते हुए अपनी खुशी का इजहार किया.
10 दिन में तय की जाने वाली दूरी को महज 8 दिन 5 घंटे में पूरा करते हुए देवानंद भोजे व विजय धुर्वे ने एशिया स्तर पर एक अनूठा कीर्तिमान बना दिया है. जिसके लिए वर्ल्ड अल्ट्रा साइकलिंग एसो. द्बारा भोजे व धुर्वे की जोडी को सुवर्ण पदक प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया. इन दोनों द्बारा हासिल की गई सफलता की जानकारी प्राप्त होते ही शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली तथा अमरावती साइकिलिंग एसो. के डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी, अतुल कलमकर, लक्ष्मीकांत खंडागले, संजय मेंढसे आप्पा सहित पुलिस आयुक्तालय के अधिकारियों व कर्मचारियों एवं साइकिलिंग एसो. के सभी पदाधिकारियों ने भोजे व धुर्वे की जोडी का अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button