अमरावती

वाकी रायपुर के नागरिकों को पीएम आवास की ड योजना में शामिल करें

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी का जिलाधिकारी को ज्ञापन

अमरावती/ दि.27– वाकी रायपुर के सूची से हटाये गए नागरिकों को प्रधानमंत्री घरकुल आवास योजना के ड योजना में शामिल करने की मांग को लेकर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से जिलाधिकारी को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया है कि, वाकी रायपुर में हुई ग्रामसभा में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अनुसूचित जाति के 27 व अन्य नागरिकों के 236 प्रस्ताव 29 अगस्त 2016 में ग्रामसभा में बहुमत से आवेदन देकर पेश किये गए थे. इसके बाद यह आवेदन भातकुली पंचायत समिति में प्रस्तुत किये गए, लेकिन 22 दिसंबर को भी ग्राम सभा में ग्रामसेवक ने केवल 133 लोगों का नाम प्रकाशित किया. जबकि 130 नाम ड श्रेणी से हटाए गए है. यह नाम तत्काल जोडने की मांग की गई है.
निवेदन सौंपते समय ऋषिकेश विरुलकर, दादाराव विरुलकर, सौरभ नांदणे, उमेश नांदणे, निवृत्ति अमझरे, मंगेश भानगे, अंकुश बोरखडे, राजेंद्र नांदणे, निखिल अमझरे, नरहरी अमझरे, देवराव नांदणे, अजय आमझरे, नरहरि नांदणे, सुभाष अमझरे, राहुल नांदणे, गोपाल नांदणे, ज्ञानेश्वर डाखोडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button