* गांव छोडकर भागे कई संचालक
* सीआययू और अपराध शाखा की मिलकर रेड
अमरावती/दि. 6 – शहर पुलिस के सीआययू और दोनों अपराध शाखा के अधिकारियों ने सीपी रेड्डी के निर्देश पर शहरभर में अवैध धंधों पर जोरदार छापामार कार्रवाई शुरु की है. हालाकि अधिकांश स्थानों पर कोई आरोपी इस रेड में पुलिस के हाथ नहीं लगा. फिर भी कहा जा रहा है कि, वरली मटके सहित अवैध धंधे संचालित करनेवालों को उक्त पथक सीपी रेड्डी के सम्मुख पेश करनेवाला है. जबकि पुलिस का ही कहना है कि, कई वरली मटका संचालक गांव छोडकर ही भाग गए हैं.
* पहले ही किया आगाह
पुलिस की विशेष टीम ने आज और कल कई जगहों पर छापे मारे. वहां अवैध धंधे चलने की जानकारी खाकी को थी. सीपी रेड्डी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों की बैठक में सभी थानेदारों को पहले ही आगाह कर दिया था कि, कोई अवैध धंधा वें बर्दाश्त नहीं करेंगे. उसी आधार पर जब सीआययू और क्राईम ब्रांच के दल वरली मटका व अन्य अवैध धंधो के अड्डो पर धमके तो आरोपी तो उनके हाथ नहीं लगे. ऐसे में टेबल वगैरे हटाकर उन स्थानों को पुलिस दल ने बंद कर दिया है. अब संचालकों को एक-एक कर सीपी रेड्डी के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. लोकसभा चुनाव बंदोबस्त को देखते हुए सभी 10 थाना क्षेत्र में अवैध धंधों के विरुद्ध मुहिम जारी रहने का दावा पुलिस सूत्रों ने किया.