अमरावती

संयुक्त परिवार, वरिष्ठ महिलाओं का स्नेहिल सत्कार

श्री माहेश्वरी पंचायत का महेश नवमी उत्सव

* उल्लास, उत्साह का वातावरण
* बहू, सास और दादी सास के अभिनंदन में खिलखिलाएं सभी
अमरावती/दि.27- श्री माहेश्वरी पंचायत का महेश नवमी उत्सव के दूसरे दिन शनिवार सुबह के सत्र में संयुक्त परिवार और वरिष्ठ महिला सदस्यों का स्नेहिल सत्कार सरपंच जगदीश कलंत्री और पदाधिकारियों के हस्ते किया गया. संयुक्त परिवार में बहू, सास और दादी सास का सत्कार कार्यक्रम विशेष रहा. अनेक पौत्र बहू अपनी सासूमां और दादी सास को लेकर धनराज लेन स्थित माहेश्वरी भवन में उत्साह से पधारने का दृश्य रहा.
वरिष्ठ महिला सदस्यों का सत्कार किया गया. उनमें लीलादेवी राठी, सुभद्रा भैया, जमुनादेवी सिकची, प्रमिला ईश्वरदयाल मंत्री, मुनिया कोठारी, शकुंतला डागा, डॉ. सुशीला मालपानी, विमलाबाई साबू, शांतादेवी लाहोटी, जमुनाबाई बजाज, यशोदा लक्ष्मीनारायण राठी, डॉ. सुशीलादेवी मुरके, मीनादेवी मंत्री, कमलादेवी राठी, शांता बालमुकुंद पनपालिया, कमला पनपालिया, पुष्पा बजाज, कमला गांधी, चंदादेवी होलानी, मनोरमा लढ्ढा, कुंदा कासट, कमलादेवी राठी, गंगा राठी, चंदा नावंदर, मालादेवी राठी, कमलाबाई साबू, अयोध्याबाई हुकमीचंद हेडा, गंगादेवी सुदा, कांतादेवी लाहोटी, पुष्पा करवा, उमा बजाज, सरस्वती लढ्ढा का समावेश रहा.
* बहू, सास, दादी सास
ेसंयुक्त परिवार को प्रोत्साहन देने के लिए जिन घरों में बहू, सास और दादी सास है, उनका पंचायत व्दारा सुंदर, स्नेहिल सत्कार किया गया. ऐसे करीब 50 परिवार रहे. डॉ. स्मिता सिकची, अनुराधा सिकची, डॉ. श्वेता सिकची, रेखा हेडा, सविता हेडा, निर्मला हेडा, निर्मला मंत्री, विमला मंत्री, शिल्पी मंत्री, राखी मंत्री, घनश्याम बाहेती, सुशीला राठी, निशा राठी, श्वेता राठी आदि का सत्कार किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने माहेश्वरी पंचायत के सभी पदाधिकारी और सभासदों तथा महिला मंडल, युवक मंडल का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ.

Related Articles

Back to top button