अमरावती

महात्मा ज्योतिबा फुले व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का संयुक्त जयंती महोत्सव

बसपा द्बारा कल किशोर नगर में आयोजन

अमरावती/दि.29– बहुजन समाजवादी पार्टी द्बारा शनिवार 30 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के संयुक्त जयंती महोत्सव का आयोजन बुद्धभूमि किशोर नगर में किया गया है. संपूर्ण महाराष्ट्र में फुले, शाहु, आंबेडकर के विचारों को बढावा देने के लिए तथा बहुजन समाज को राजकीय हक बहाल करने व उनके अधिकार दिलाने के लिए आयोजित इस भव्य जयंती महोत्सव में बसपा के प्रदेशाध्यक्ष एड. संदिप ताजने के मार्गदर्शन में संपूर्ण महाराष्ट्र को बसपा की राजनीतिक प्रयोगशाला बनाने का नियोजन किया गया है. ऐसी जानकारी बसपा के पदाधिकारियों ने आयोजित पत्रकार परिषद में दी.
बहुजन समाज को उनके संविधानिक अधिकार दिलाकर जातिवादी पार्टीयोें को उनकी जगह दिखाने के लिए सभी को एक होकर काम करने की जरुरत है. जिसके लिए फुले-आंबेडकर संयुक्त जयंती महोत्सव के पर्व पर जाहीर सभा का आयोजन किया गया है. इस सभा में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सांसद डॉ. अशोक सिद्धार्थ, प्रदेश प्रभारी नितीनसिंग जाठव, प्रमोद रैना आदि मान्यवर प्रमुख मार्गदर्शन करेंगे. बसपा के प्रदेशाध्यक्ष एड. संदिप ताजने की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में बसपा के प्रदेश प्रभारी एड. सुनिल डोंगरे, प्रदेश उपाध्यक्ष चेतन पवार, जिलाध्यक्ष राजु गजभिये सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. इस जयंती महोत्सव पर्व पर राष्ट्रीय प्रबोधनकार राहुल अन्विकर के भव्य बुद्ध-भीम गीतों के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सभी बहुजन समाज बांधव इस संयुक्त जयंती महोत्सव में बडी संख्या में पहुंचे, यह अपील भी चेतन पवार ने पत्रवार्ता से की.

Related Articles

Back to top button