अमरावती

परिवर्तन के लिए संयुक्त रिपब्लिकन आघाडी का लिंगाडे को समर्थन

पत्रकार परिषद में संगठन के अध्यक्ष डॉ. पी. एस. खडसे ने दी जानकारी

अमरावती/दि.25 – देश में बढती महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी हटाने के लिए परिवर्तन की आवश्यकता है. राजनीतिक परिवर्तन बदले बिना यह संभव नहीं. इस परिवर्तन के लिए संयुक्त रिपब्लिन आघाडी ने अमरावती विभाग के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में महाविकास आघाडी के उम्मीदवार धीरज लिंगाडे को समर्थन देने की जानकारी संगठन के अध्यक्ष डॉ. पी. एस. खडसे ने आज यहां मराठी पत्रकार भवन मेें आयोजित पत्रकार परिषद में दी.
इस पत्रकार परिषद में डॉ. पी. एस. खडसे के अलावा खोरीपा के राष्ट्रीय सचिव गोपीचंद मेश्राम, रिपब्लिकन सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रा. विनायकराव दुधे, विदर्भ सचिव प्रा. सतीश शियाले, रिपब्लिकन पार्टी खोरीपा के प्रदेश सचिव रमेश रामटेके, भारतीय दलीत पैंथर के प्रमुख हरिदास शिरसाट, साची फाउंडेशन संगठन के प्रमुख जयदीश गोवर्धन आदि उपस्थित थे.
पत्रकार परिषद में डॉ. पी. एस. खडसे ने बताया कि, स्नातक धारकों को अपने समाज के हक की जानकारी रहती है और उनके हक के लिए संघर्ष करना डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने सिखाया है. इस कारण किसी भी तरह का जातिय भेदभाव न रखते हुए राष्ट्रीय बंधुभाव रख उसे बढाने का अभियान संयुक्त रिपब्लिकन आघाडी ने शुरु किया है. वर्तमान में देश में बढती महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी दूर करने परिवर्तन की आवश्यकता है. इसी के लिए संयुक्त रिपब्लिकन आघाडी ने महाविकास आघाडी के विधान परिषद के अमरावती विभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी धीरज लिंगाडे को समर्थन दिया रहने की जानकारी डॉ. पी. एस. खडसे ने दी. उन्होंने स्नातक मतदाताओं को पहली पसंद का वोट धीरज लिंगाडे को देने का आवाहन किया.

Related Articles

Back to top button