अमरावतीमहाराष्ट्र

जोशी कोचिंग क्लास का कक्षा 10वीं का रिजल्ट शानदार

सभी विद्यार्थी अच्छे नंबरों से उतीर्ण

अमरावती/दि.30– मुधोलकर पेठ स्थित जोशी कोचिंग क्लासेस की कक्षा 10वीं का रिजल्ट उत्कृष्ट रहा. मार्गदर्शन और परिश्रम के बल पर विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में जगह बनाई. सभी विद्यार्थी कम से कम प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए. क्लासेस की छात्रा अदिती यादव ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला में प्रथम स्थान और शहर में तृतीय स्थान प्राप्त किया. आदित्य जावले ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. ईश्वरी डेहनकर 95 प्रतिशत, कनक शर्मा 94, आर्यन अनासाने 94, कृष्णा अंबुलकर 92, लहर बजाज 91.4 प्रतिशत अंक लेकर उतीर्ण हुए है.
इसी तरह तन्वी पाल 88, पुष्पक राठी 88, यहान राजपुत 88, कृष्णा चोलेरा 87, लक्ष्य खत्री 86.4, सृष्टी घुंडियाल 86, प्रतिक चौधरी 85.4, भूषण श्रीखंडकर 85.2, जिया राजपूत 84, वल्लरी पांडे 83, मृण्मयी गंगाखेडकर 82, कार्तिक खत्री 82, सर्वेश बाहेती 81.20, कस्तूरी मानमोडे, 81.2, संकल्प जामनिक 76.4,प्रियांशु वानखडे 76 प्रतिशत के साथ अच्छे अंको से कक्षा दसवी उतीर्ण हुए है.
क्लास के संचालक आदित्य जोशी संचालिक दिशा नेभनानी ने बताया कि विद्यार्थियों को कडी स्पर्धा के इस दौर के अनुसार ही परिश्रम की कसौटी पर तैयार किया जाता है. प्रबंधक अभिषेक जोशी और सभी अध्यापक वृंद ने विद्यार्थी को शुभकामनाएं दी है.

 

Related Articles

Back to top button