अमरावतीमहाराष्ट्र
जोशी परिवार ने लगाई महाकुंभ में डुबकी

अमरावती – अमरावती शहर के जुना बायपास रोड स्थित हिंगासपुरे लेआउट निवासी सुहास जोशी परिवार ने प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर बडी आस्था के साथ शाही स्नान किया और संतों के हाथ से पूजा अर्चना की. सुहास जोशी अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ चित्र में दिखाई दे रहे है.