अमरावती

अंगारमला में बनाएं जोशी का स्मारक

पुण्यतिथि उत्सव में लोडम की मांग

* आंबेठाण के कार्यक्रम में 350 किसान सहभागी
आंबेठाण/दि. 14– किसान नेता शरद जोशी की आठवीं पुण्यतिथि पर यहां आयोजित स्मृति दिन कार्यक्रम में राज्य से 350 किसानों ने सहभाग किया. अपने नेता के प्रति श्रद्धाभाव व्यक्त करने के साथ उनके किसान हितैषी कामों को आगे बढाने की प्रतिज्ञा दोहराई. चर्चा सत्र में विजय लोडम ने शरद जोशी के अंगारमला में स्मारक बनाए जाने की मांग सरकार से की. यहीं उनका अंतिम संस्कार किया गया था. स्मारक समिति में अमरावती के धनंजय काकडे, औरंगाबाद के श्रीकांत उमरीकर, आंबेठाण के अभिमन्यु शेलार, नांदेड के बालासाहब शिंदे और रावेर के बालासाहब देशमुख एवं ज्ञानेश्वर शेलार का समावेश है. शरद जोशी अमर रहे की घोषणाओं से समूचा वातावरण गूंज उठा था. संचालन ज्ञानेश्वर शेलार ने किया.

उल्लेखनीय है कि जोशी ने 80 के दशक में स्वीझरलैंड की बडी राशि की नौकरी का परित्याग कर पुणे से 25 किमी दूर अपनी खेती ली. खेती किसानी से विश्वस्तर पर किसानों की समस्याओं से वे रुबरु हुए. उन्होंने भीख नहीं, पसीने के दाम चाहिए, यह नारा देकर बडे किसान आंदोलन किए. किसानों के हित में शासन-प्रशासन को अनेक निर्णय के लिए विवश किया. अत: विजय लोडम ने आनेवाली पीढी को शरद जोशी के विचार व कार्यो की जानकारी के लिए स्मारक बनाने की आवश्यकता अधोरेखित की. कार्यक्रम में किसान नेता धनंजय काकडे पाटिल ने अलग से किसान मंत्रालय की मांग रखी. उन्होंने कहा कि देश में लेबर कोर्ट, फैमिली कोर्ट, फौजदारी कोर्ट है, किसानों के लिए स्पेशल कृषि कोर्ट नहीं है.

Related Articles

Back to top button