अमरावतीमुख्य समाचार

20 को पत्रकार कार्यशाला

पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर होंगे तीन व्याख्यान

* जनसंपर्क विभाग, संगाबा अमरावती विवि, जिला मराठी पत्रकार संघ व श्रमिक पत्रकार संघ का आयोजन
अमरावती/दि.16– आगामी शनिवार 20 अगस्त को विद्यापीठ स्थित डॉ. के. जी. देशमुख सभागार में एक दिवसीय पत्रकार कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पत्रकारिता के बदलते स्वरूप, पत्रकारिता व अखबारों की नीति तथा डिजीटल मीडिया व पत्रकारिता का भविष्य विषय पर तीन सत्रों में नामांकित विचारकों के व्याख्यान होेंगे.
आगामी शनिवार 20 अगस्त की सुबह 10 बजे इस आयोजन के प्रथम व उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता संगाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे द्वारा की जायेगी. इस सत्र में ख्यातनाम पत्रकार व लेखक परणजॉय गुहा ठाकुरता (नई दिल्ली) द्वारा ‘पत्रकारिता के बदलते स्वरूप’ विषय पर अपने विचार व्यक्त किये जायेंगे. इस सत्र में प्रमुख अतिथी के तौर पर प्र-कुलगुरू डॉ. विजयकुमार चौबे व कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख उपस्थित रहेंगे.
वही अपरान्ह 12 बजे सूचना व जनसंपर्क विभाग के प्रभारी उपसंचालक हर्षवर्धन पवार की अध्यक्षता में ‘पत्रकारिता व अखबारों की नीतियां’ विषय पर दूसरा सत्र होगा. इस सत्र में प्रमुख अतिथी के तौर पर दैनिक सकाल (मुंबई) के समूह संपादक राहुल गडपाले उपस्थित रहेंगे. इसके उपरांत इस आयोजन का तीसरा सत्र अपरान्ह 1 बजे ‘डीजीटल मीडिया व भविष्य’ विषय पर आयोजीत है. इस सत्र की अध्यक्षता विद्यापीठ के प्र-कुलगुरू डॉ. विजयकुमार चौबे करेंगे तथा इस सत्र में प्रमुख अतिथी के तौर पर तरूण भारत डिजीटल (नागपुर) के संपादक शैलेश पांडे उपस्थित रहेंगे. इस आयोजन के तीन सत्रों में पत्रकारिता से संबंधित तीन महत्वपूर्ण विषयों पर सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा अपने अमूल्य विचार व्यक्ति करते हुए उपस्थितों का मार्गदर्शन किया जायेगा.

* 20 को सुबह 9 बजे से शुरू होगा पंजीयन
इस आयोजन में अमरावती संभाग के पांचों जिलों के पत्रकार उपस्थित रहेंगे. ऐसे में इस कार्यशाला में शामिल होने के इच्छुक संपादकों, जिला प्रतिनिधियों व प्रतिनिधियों का आयोजन स्थल पर ही सुबह 9 बजे से पंजीयन करना शुरू किया जायेगा. साथ ही कार्यशाला में शामिल होनेवाले सभी सहभागियों को आयोजकों की ओर से प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए विद्यापीठ के कुलसचिव तुषार देशमुख, जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष तथा दैनिक अमरावती मंडल व दैनिक मातृभुमि के संपादक अनिल अग्रवाल एवं श्रमिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोपाल हरणे द्वारा मीडिया कर्मियों सहित सभी से इस कार्यशाला में उपस्थित रहने की अपील की गई है.

Related Articles

Back to top button