अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

डफरीन अस्पताल में पत्रकार के साथ मारपीट

सुअर और गंदगी की खबर दिखा रहे थे साम टीवी के प्रतिनिधि अमर घटारे

* 6 अज्ञात लोगों ने अश्लील गालीगलौज कर लात-घूसों से की पिटाई
* लोहे की रॉड से मारने का भी प्रयास, डफरीन के अधिकारियों को भी धमकी
अमरावती /दि.6- स्थानीय जिला स्त्री परिसर में व्याप्त गंदगी और वहां पर खुलेआम घुमते रहने वाले सुअरों से संबंधित खबर संकलित करते हुए चित्रीकरण कर रहे साम टीवी के प्रतिनिधि अमर घटारे (34, अर्जुन नगर) पर 5 से 6 अज्ञात लोगों ने अकस्मात ही गालीगलौज करते हुए हमला बोल दिया तथा उनकी लात-घुसों से पिटाई करते हुए उनके सिर पर लोहे का रॉड मारने का प्रयास भी किया गया. इसके अलावा अमर घटारे के साथ उपस्थित उनके कैमरामैन अनिकेत दहातोेंंडे व टीवी-9 के प्रतिनिधि स्वप्निल उमप के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उनके मोबाइल व कैमरे छिनकर तोडने का प्रयास किया गया.
इस संदर्भ में अमर घटारे द्वारा गाडगे नगर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया गया कि, जिला स्त्री अस्पताल में खुलेआम घुमते सुअरों से होने वाली तकलीफ को लेकर वहां पर भर्ती किसी मरीज के रिश्तेदार ने उन्हें फोन पर सूचना दी थी. जिसके बाद वे अपने न्यूज चैनल के लिए समाचार संकलित करने व चित्रीकरण करने हेतु डफरीन अस्पताल परिसर पहुंचे. जहां पर चित्रीकरण जारी रहते समय अचानक ही 5 से 6 लोगों ने उनके काम में अडंगा डालते हुए गालीगलौज करनी शुरु की और वीडियो शुटींग करने से रोकते हुए मोबाइल छिनने का भी प्रयास किया. जिसका विरोध करने पर उन लोगों ने अमर घटारे के सिर पर लोहे की रॉड मारने का प्रयास किया और उनके साथ लातघुसों से पिटाई की. साथ ही डफरीन के कार्यालय प्रमुख डॉ. विनोद पवार व सुरक्षा रक्षक वसंत हुमने के साथ भी उनके कार्यालय में जाकर अश्लिल गालीगलौज कर धक्का-मुक्की की गई. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने भादंवि की धारा 393, 398, 353, 186, 323, 294 व 506 (2) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button