अमरावती

पत्रकार बलराम उत्तमाणी का जन्मदिन पर सम्मान

व्यापारियों व नागरिको ने किया सम्मानित

बडनेरा प्रतिनिधि/दि. १२ – पत्रकार बलराम उत्तमाणी का उनके जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय व्यापारियों व नागरिको ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मान किया. इस अवसर पर उपस्थित जीतू मोटवानी ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार बलराम उत्तमाणी समाज के नागरिको के सुख दुख में हमेशा शामिल रहते है. अब तक उन्होंने अपनी कलम के माध्यम से अनेक कार्यक्रम समाज तक अखबारों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया है.
इस समय पापे ठाकुर, पंचू ठाकुर, मुन्ना शर्मा, जीतू मोटवानी, अशोक दुल्हानी, हीरा स्वामी अण्णा, राहुल वानखडे, किशोर गणवानी, टेकचंद केसवानी, कुुमार आसनानी, नानक जसवानी, शंकर केवलानी, ठाकुर हेमनानी, राजू दुल्हानी, महेश आसनानी, रिशी जोशी, किशनचंद कोटवानी उपस्थित थे.

Back to top button