अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कल पत्रकार दिवस व पत्रकार सम्मान समारोह

जिला मराठी पत्रकार संघ का आयोजन

अमरावती/दि.5 – मुंबई मराठी पत्रकार परिषद से संलग्नित अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ द्वारा कल 6 जनवरी को पत्रकार दिवस का औचित्य साधते हुए पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. यह समारोह कल शाम 5 बजे वालकट कम्पाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में आयोजित होगा.
जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष तथा दैनिक अमरावती मंडल व दैनिक मातृभूमि के संपादक अनिल अग्रवाल की अध्यक्षता के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर प्रमुख अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग के जिला पुलिस अधीक्षक मारोती जगताप व भारतीय जनसंचार संस्थान के केंद्रीय संचालक राजेश कुशवाह उपस्थित रहेंगे.
इस आयोजन के तहत वरिष्ठ पत्रकार अशोकभाई जोशी को जीवन गौरव पुरस्कार प्रदान करते हुए सम्मानित किया जाएगा. साथ ही सत्कार मूर्ति के तौर पर विविध आस्थापनाओं में जनसंपर्क अधिकारी के रुप में कार्यरत रहने वाले डॉ. विलास नांदुरकर (संगाबा अम. विवि), भूषण पुसतकर (मनपा अम.), फुलसिंग राठोड (महावितरण), अनिल मानकर (आरटीओ) व श्रीमती मंगला देशमुख (समाज कल्याण विभाग) का गणमान्य अतिथियों के हाथों पत्रकार दिवस के उपलक्ष्य में भावपूर्ण सत्कार किया जाएगा.
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला मराठी पत्रकार संघ के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा सभी से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया गया है.

Back to top button