प्रजापिता ब्रह्मकुमारी शाखा मोर्शी में पत्रकार दिन मनाया
पत्रकारों को किया सम्मानित
मोर्शी/दि.8-प्रजापिता ब्रह्मकुमारी शाखा मोर्शी की ओर से पत्रकार दिन मनाया गया. इस अवसर पर तहसील के सभी पत्रकारों को सम्मानचिह्न देकर सम्मानित किया गया. इस समय आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महादेव नवघरे ने की. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में अंबादास सीनकर, चंद्रशेखर चौधरी, अजित जोशी, शरद कनेर, पारी दीदी आदि मान्यवर मंच पर उपस्थित थे. प्रमुख अतिथि चंद्रशेखर चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारिता करते समय आनेवाली दिक्कतें, समस्या व इस पर उपाय योजना के बारे में मार्गदर्शन किया. तथा पारी दीदी ने कहा कि, समाज की समस्या शासन स्तर पर पत्रकार रखते है. इसलिए उन्हें हमेशा सकारात्मक रहना आवश्यक है. नागरिकों ने सुबह उठने के बाद मोबाइल हाथ में लेने के बजाय आध्यात्मिक ध्यान करना चाहिए, जिससे उनका संपूर्ण दिन तथा जीवन आनंदी, निरोगी व सकारात्मक रहेगा. कार्यक्रम दौरान जीवन में आनेवाली समस्या व उस पर उपाय इस विषय पर आधारित नाटिका प्रस्तुत की गई. इस नाटिका में राजश्री दीदी, आरती अमृतकर, खुशी मानकर ने सहभागिता दर्ज की. पत्रकार दिन कार्यक्रम में संजय उल्हे, अजय पाटिल, गजानन हिरुलकर, संजय गारपवार, विजय सोमवंशी, विकास पाटिल, श्रीकांत सीनकर, दिनेश मिश्रा, गजानन ढोंगे, बाबुराव पडोले, अरूण जोशी, नरेंद्र सोनागते, जितेंद्र श्रीनाथ, कैलास ठाकुर, प्रमोद आमले, अनिल ठाकरे, श्रीपाद कराडे, जया दीदी, पारी दीदी, रुपाली दीदी, पिंकी दीदी व नागरिक उपस्थित थे.