पत्रकार कल्याण निधि को 50 करोड से बढाकर किया गया 100 करोड रुपए
मराठी पत्रकार परिषद ने जताया वित्त मंत्री फडणवीस के प्रति आभार
मुंबई/दि.9 – मराठी पत्रकार परिषद द्बारा की गई मांग के अनुसार राज्य सरकार ने पत्रकार कल्याण निधि के तहत आरक्षित रखी जाने वाली सावधि जमा को 50 करोड से बढाकर 100 करोड रुपए करने की घोषणा की है. इस रकम से मिलने वाले ब्याज के जरिए पत्रकार स्वास्थ्य योजना व पत्रकार सम्मान योजना चलाई जाती है. इससे पहले इस निधि के तहत 50 करोड रुपए सावधि जमा के तौर पर रखे गए थे. जिसमें अब 50 करोड रुपए की अतिरिक्त राशि भी जोडी गई है. जिसके लिए मराठी पत्रकार परिषद की ओर से एस. एम. देशमुख, विश्वस्त किरण नाईक व अध्यक्ष शरद पाबले ने राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रति आभार ज्ञापित किया है.
वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों की सामाजिक सुरक्षा व कल्याण को पहली प्राथमिकता देते हुए पत्रकार कल्याण निधि हेतु अतिरिक्त 50 करोड रुपयों का प्रावधान किया है. ऐसे में अब यह निधि बढकर 100 करोड रुपए हो गई है. जिसे पत्रकारों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा सकेंगी. जिसके लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस के प्रति हम बेहद आभारी है. इस घोषणा के जरिए डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने पत्रकारों के साथ किए गए वादे को पूरा किया है.
– अनिल अग्रवाल,
अध्यक्ष, जिला मराठी पत्रकार संघ,
अमरावती