अमरावतीमहाराष्ट्र

पत्रकार नासिर हुसैन अमरावती भूषण पुरस्कार से सम्मानित

अमरावती/दि.17-अमरावती लाइफ डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए लोकमत समाचार के उपसंपादक व सीनियर क्राईम रिपोर्टर नासिर हुसैन को अमरावती भूषण पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी सौरभ कटियार, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सहायक सलाहकार मनोज वाडेकर के हाथों स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर पत्रकार नासिर हुसैन को सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रतिदिन व वृत्तकेसरी के संपादक नानक आहूजा, सिटी न्यूज चैनल के प्रबंध संपादक डॉ. चंदू सोजतिया, उद्यमी कैलास गिरोलकर, संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रा. डॉ. अविनाश असनारे, द एनिमेशन बायोइंजीनियरिंग कॉलेज ऑफ रिसर्च सेंटर के संचालक विजय राऊत, समाजसेवी चंद्रकुमार जाजोदिया और बिड़ला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल के संचालक सुधीर वाकोडे उपस्थित थे.

 

Back to top button