अमरावतीमुख्य समाचार

पत्रकार वारिसे की हत्या करने वालो को दें फांसी की सजा

महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ की राज्य के मुख्यमंत्री से गुहार

अमरावती/दि.10 – पत्रकार शशिकांत वारिसे द्वारा भ्रष्टाचार के संबंध में प्रकाशित की खबर के बाद संबंधितो द्वारा उसकी हत्या किए जाने से पत्रकारजगत में तीव्र रोष व्याप्त है. महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ की स्थानीय इकाई ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम जिलाधिकारी पवनीत कौर को आज सौंपे ज्ञापन में वारिसे की हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि शशिकांत वारिसे द्वारा भ्रष्टाचार का मामला उजागर करने पर उसकी हत्या कर दी गई. यह घटना काफी निंदनीय है. हत्या करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए. राज्य में पत्रकारो पर आए दिन हमले हो रहे है. इस कारण पत्रकार हमला विरोधी कानून पर कडाई से अमल होना चाहिए. शशिकांत वारिसे के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से दी जानी चाहिए. पत्रकारो पर हमले न हो इसके लिए सरकार द्वारा कडे कदम उठाए जाए अन्यथा तीव्र आंदोलन किया जाएगा. ज्ञापन सौंपने वालो में संगठन के विभागीय अध्यक्ष नयन मोंढे, जिलाध्यक्ष प्रवीण शेगोकार, कार्याध्यक्ष देवीदास सूर्यवंशी, शहराध्यक्ष अजय शृंगारे, महिला जिलाध्यक्ष मिनाक्षी कोल्हे, शहर महिलाध्यक्ष रुची बनगैया, दिलीप जवंजाल, विजय धामोरीकर, स्वप्नील उमप, प्रणय निर्वाण, सूरज दहाट, सागर तायडे, नीतेश राऊथ, छगन जाधव, रोहित खडे, राजरत्न मोटघरे आदि का समावेश था.

Back to top button