अमरावतीमहाराष्ट्र

पत्रकार सैय्यद उमेर की सडक हादसे में मौत

अंजनगांव सुर्जी/दि.8– तहसील के ग्राम कापुसतलनी निवासी पत्रकार सैय्यद उमेर सैय्यद अजहर की सडक हादसे में मौत हो गई. सैयद उमेर विगत 4 मई को मोटार सायकल से अकोला शहर के आपातापा मार्ग स्थित पावर हाऊस के पास से गुजर रहे थे, तभी जाते रात 7:30 बजे उनकी मोटरसायकल से नीलगाय टकरा गई, जिसके चलते सैयद उमेर बुरी तरह घायल हुए. जिन्हें सडक से गुजरने वाले कुछ लोगो ने उपचार के लिए अकोला के जिला सरकारी अस्पताल मे भरती किया. प्रथम उपचार के पश्चात उनकी हालत नाजूक होने से सिटी हॉस्पिटल मे भरती किया. उनके सिर में गंभीर चोट लगने के कारण घटना के बाद से ही बेहोश थे और 6 मई की रात 10:30 बजे मौत हो गई. उनकी मौत से गांव व परिसर में शोक की लहर है.
सैय्यद उमेर एक मीडिया स्टार यूट्यूब चैनल के चीफ एडिटर का पदभार पर तैनात थे, जिससे उनकी लोगो के बीच अच्छी पहचान थी. उनके पीछे पत्नी तथा 7 वर्ष व 6 माह की दो पुत्रियां और माता-पिता एवम तीन भाईयो का परिवार है. सैय्यद उमेर का उनके गांव कापुसतलनी मे शाम 5:30 बजे अंतिम संस्कार किया गया.

Back to top button