पत्रकार को खरीफ सीजन बैठक से उठाया
चांदुर रेलवे मेेंं ग्रामीण संघ ने किया निषेध

चांदुर रेलवे/ दि. 17- चांदुर रेलवे कृषि अधिकारी कार्यालय में गत मंगलवार को विधायक प्रताप अडसड की अध्यक्षता में आयोजित खरीफ सीजन समीक्षा बैठक दौरान पत्रकार प्रा. रवींद्र मेेंढे को कुर्सी से उठाया गया. जिससे पत्रकारों में रोष देखा जा रहा है. ग्रामीण पत्रकार संघ ने घटना का निषेध किया है.
पत्रकारों का कहना है कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बुलावे पर बैठक कवर करने पत्रकार जाते हैं. उन्हें फोन पर निमंत्रित किया जाता है. फिर उनका इस प्रकार का अपमान किया जाता है. संघ ने कृषि अधिकारियों के इस रवैये का कडा निषेध व्यक्त किया है.
क्या कहा प्रा. मेंढे ने
प्रा. रवीन्द्र मेंढे ने बताया कि मंडल अधिकारी राजेंद्र बांबल ने 11.30 बजे उन्हें फोन कर बैठक के लिए आमंत्रित किया. वे निर्धारित समय पर 3.15 बजे पहुंचे. अधिकारी, कर्मचारी और किसान तहसील सभागृह में लगाई गई कुर्सियों में एक पर जाकर बैठ गये. 15 मिनट बाद तहसील कृषि अधिकारी ने उन्हें कुर्सी से उठकर पीछे जाने कहा. नियोजन सभा के लिए किसानों और पत्रकारों को आमंत्रित किया गया था. फिर भी उन्हें कुर्सी से उठाया गया. यह अपमानजनक है.
ढाकरे ने व्यक्त किया खेद
तहसील कृषि अधिकारी संचित ढाकरे ने हुई घटना को भूल बतायाा. उन्होंने क्षमा याचना की. उन्होंने यह भी कहा कि वे पत्रकार बंधु से माफी मांगते हैं.