अमरावतीमुख्य समाचार

कल विद्यापीठ में पत्रकार कार्यशाला

डॉ. निरुगुडकर, यदु जोशी व राजीव साबडे करेंगे मार्गदर्शन

* संगाबा अमरावती विद्यापीठ, जिला मराठी पत्रकार संघ व श्रमिक पत्रकार संघ का आयोजन
अमरावती/दि.18 – संगाबा अमरावती विवि के जनसंपर्क विभाग, जिला मराठी पत्रकार संघ और श्रमिक पत्रकार संघ व्दारा संयुक्त रुप से कल 19 अगस्त को डॉ. के. जी. देशमुख सभागार में ‘आजची पत्रकारिता’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया है. उद्घाटन सुबह 10 बजे कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले की अध्यक्षता में होगा. इस अवसर पर आईबीएन लोकमत और जी-24 तास के पूर्व संपादक डॉ. उदय निरुगुडकर बीज भाषण करेंगे. प्र-कुलगुुरु डॉ. प्रसाद वाडेगांवकर, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. दोपहर 12 बजे दूसरे सत्र में दैनिक लोकमत मुंबई के संपादक यदु जोशी ‘सोशल मीडिया व प्रसार माध्यम’ विषय पर वक्तव्य करेंगे. अध्यक्षता विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद सदस्य भैयासाहब मेटकर करेंगे. दोपहर 1 बजे तीसरे सत्र में यशदा पुणे के संचालक राजीव साबडे ‘ग्रामीण पत्रकारिता व भाषा संवर्धन’ विषय पर विचार रखेंगे. अध्यक्षता प्र-कुलगुरु डॉ. वाडेगांवकर करेंगे. सभी संबंधितों से अधिकाधिक संख्या में कार्यशाला अटेंड करने का अनुरोध कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल जु. अग्रवाल और श्रमिक पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोपाल हरणे ने किया है. उल्लेखनीय है कि सभी पत्रकार, जिला प्रतिनिधि, संपादक पत्रकारिता के विद्याथियों हेतु आयोजित कार्यशाला का पंजीयन सुबह 9.30 बजे आरंभ होगा. सहभागी प्रत्येक को प्रमाणपत्र दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button