अमरावती

पत्रकार दिन के उपलक्ष्य में पत्रकारों का किया सम्मान

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का आयोजन

दर्यापुर दि.7 – महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना दर्यापुर तहसील की ओर से आद्य पत्रकार दर्पणकार बालशास्त्री जांभेकर की जयंती गुरुवार को स्थानीय गजानन मंदिर परिसर में मनाई गई. मनसे व्दारा पिछले 12 सालों से यह आयोजन किया जा रहा है. ऐसी जानकारी मनसे के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र गायगोले ने दी. सर्वप्रथम समाज सेविका स्व. सिंधुताई सपकाल को भावपूर्ण आदंराजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस समय पत्रकार गजानन देशमुख, शशांक देशपांडे, संजय कदम, महेश बुंदे ने मार्गदर्शन किया.
इस अवसर पर पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पत्रकारों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार गजानन देशमुख, संजय कदम, शशांक देशपांडे, सुरेशसिंह मोरे, धनंजय धांडे, अनंत बोबडे, सचिन मानकर, विलास महाजन, अमोल कंटाले, धनंजय देशमुख, गौरव टाले, विक्की होले, महेश बुंदे, युवराज डोंगरे, सचिन बोदडे, राम रघुवंशी, सौरभ रहाटे, अभिजीत मावले, चेतन रोकडे, वृत्तपत्र विक्रेता विनोद शिंगणे का समावेश था.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मनसे के पूर्व तहसील अध्यक्ष मनोज तायडे ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में संजय कदम, एकनाथ देशमुख, नितिन कदम उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मनसे तहसील उपाध्यक्ष पंकज कदम, लकी गावंडे, मनवीसे अध्यक्ष प्रथमेश राउत, प्रदीप झलके, राम शिंदे, पप्पू पाटिल ने अथक प्रयास किए. स्वरुची भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.

Back to top button