हिवरखेड/दि.4-दर्पणकार बाळशास्त्री जांभेकर की स्मृति में 6 को पत्रकार दिन निमित्त बिगिनर इंग्लिश स्कूल व ज्युनिअर कॉलेज हिवरखेड में सुबह 10 बजे पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया है. अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ अंतर्गत मोर्शी तहसील मराठी पत्रकार संघ की ओर से इस समारोह का आयोजन किया है. कार्यक्रम में घर-घर अखबार बांटने वाले बच्चों को उपहार देकर सम्मानिति किया जाएगा. तथा पत्रकारों के गुणवंत पाल्यों का सत्कार, अखबार क्षेत्र में काम करने वाले तहसील के पत्रकारों का सत्कार किया जाएगा. कार्यक्रम में उद्घाटक के रूप में एड. लीना धोटे (गहुकर) तथा बतौर अध्यक्ष डीएमएक्स गु्रप के संस्थापक ऋत्विक मालपे, प्रमुख अतिथि के रूप में मोर्शी तहसील मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष गोपाल डहाके, सतीश धोटे भाजपा ओबीसी मोर्चा तालुका उपाध्यक्ष, तथा हिवरखेड की सरंपच सविता मालपे, सेवानिवृत्त प्राचार्य रवींद्र वासनकर, पंजाबराव ढोरे, प्राचार्य वैशाली आमले, खरीदी विक्री संस्था मोर्शी के संचालक नंदकिशोर गांधी, कृउबा समिति संचालक अब्दुल रहीम कुरेशी, नारायणराव भोजने, विजयराव खेरडे, आशिष दारोकार आदि मान्यवर उपस्थित रहेंगे. उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आह्वान मोर्शी तहसील मराठी पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष नरेंद्र निकम, उपाध्यक्ष गजानन ढोंगे, सचिव राहुल मंगले, सहसचिव जितेंद्र फुटाणे, कोषाध्यक्ष त्र्यंबकराव संभावित, मार्गदर्शक बाळूभाऊ इंगले, महादेवराव नवघरे, प्रकाश मेंढे सहित मोर्शी तहसील मराठी पत्रकार संघ ने किया है.