अचलपुर प्रतिनिधि/दि.७ – स्थानीय हुसैनी बाग यहां पर पत्रकार दिन का आयोजन किया गया था. जिसमें पत्रकारों को सम्मानित किया गया. यह आयोजन ऑल जर्नलिस्ट फ्रेंस सर्कल संगठना की ओर से किया गया था. सर्वप्रथम आध्य पत्रकार बालशास्त्री जांभेकर की प्रतिमा का पूजन कर माल्यार्पण किया गया. उसके पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अवसर पर ऑल जर्नलिस्ट फ्रेंड सर्कल संगठना के राष्ट्रीय अध्यक्ष यासीन पटेल ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि आज पत्रकारों को एकजूट होकर पत्रकारिता करने की जरुरत है. आए दिन पत्रकारों पर हमले किए जाने और उन्हें नाहक परेशान करने की घटनाएं सामने आ रही है. यदी हम एकजूट होकर कार्य करें तो किसी भी समस्या का निराकरण सहजता से हो सकता है. समाज के सामने आदर्श पत्रकारिता करना भी हमारी जवाबदारी है. सभी पत्रकार एकजूट होकर संकल्प लेकर आगे बढे.
इस समय मंच पर ऑल जर्नरिस्ट फ्रेंड सर्कल संगठना के राष्ट्रीय अध्यक्ष यासीन पटेल कोकण, गणेश कोली पनवेल, विश्वस्त अजिंक्य गोवेकर, प्रदेश अध्यक्ष समीर कुरैशी, नितिन गुंजालकर, प्रदेश कार्यध्यक्ष दिपक नागरे उस्मानाबाद, गौतम लंके बिलोली नांदेड, महादेव माने गोविंद सिंह राजपूत उस्मानाबाद, थानेदार जमील शेख, बडनेरा टाइम्स न्यूज के संपादक शोएब खान, कासिम मिर्जा उपस्थित थे. पत्रकार दिन के अवसर पर आदर्श पत्रकारिता के लिए कासिम मिर्जा, गोंविद सिंह राजपूत को सम्मानित किया गया. वहीं दिपक नागरे, गणेश कोली को साल २०२१ का दर्पणकार बालशास्त्री जांभेकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
उसी प्रकार संगठना में अहम भूमिका निभाने व आदर्श पत्रकारिता हेतु मो. अजहरउद्दीन का विशेष तौर पर सत्कार किया गया, तथा मनीष गुप्ता, सै. असलम, सुनील देशपांडे, दीपक घाटे, विलास थोरात, प्रकाश गोसुंदरे, मोनी इर्शिद, आशीष गवई, डॉ. राज इंगले, विजय काकडे, सागर पुरोहित, सैय्यद हुसैन, जुनैद अहमद, सागर भोवते, साकिर सौदागर, अनिल गायकवाड, हेमंत गायकवाड,नवेद शाह, सरवत काजी, नाजीम शाह, इमरान खान को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन मो. अजहरउद्दीन ने किया इस समय कार्यक्रम में नांदेड, अकोला, उस्मानाबाद, बीड, अहमदनगर, अमरावती, नासिक, पुणे, रत्नागिरी, कोकण से भी ऑल फं्रेड जर्नलिस्ट सर्कल संगठना के पदाधिकारी उपस्थित थे.