अपने सम्मान के साथ कोई समझौता न करें पत्रकार
संपादक अनिल अग्रवाल का प्रतिपादन
* जन्मदिवस पर पत्रकारों के मेधावी पाल्यों का किया सत्कार
* अभिष्टचिंतन समारोह आयोजन समिति का उपक्रम
अमरावती/दि.4- पत्रकार यह समाज का सजग प्रहरी होता है तथा पत्रकारों जैसी समाजसेवा समाज का कोई अन्य घटक नहीं कर सकता. ऐसे में पत्रकारों का मान-सम्मान रखा जाना बेहद जरुरी है और पत्रकारों ने भी अपने महत्व को ध्यान में रखकर अपने सम्मान के साथ कभी कोई समझौता नहीं करना चाहिए. साथ ही जरुरत पडने पर अपना सम्मान खुद होकर समाज से हासिल करना चाहिए. इस आशय का प्रतिपादन दैनिक अमरावती मंडल व दैनिक मातृभूमि के संपादक तथा अमरावती जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल द्वारा किया गया.
संपादक अनिल अग्रवाल के जन्मदिवस का औचित्य साधकर जिले के पत्रकारों व संवाददाताओं के मेधावी पाल्यों का सत्कार समारोह गत रोज वालकट कम्पाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में आयोजित किया गया था. इस अवसर पर संपादक अनिल अग्रवाल अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. अनिल अग्रवाल अभिष्टचिंतन समारोह आयोजन समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के तौर पर दैनिक प्रतिदिन अखबार के संपादक नानक आहूजा सपत्निक उपस्थित थे. साथ ही दैनिक हिंदुस्थान के संपादक उल्हास मराठे पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष चंदू सोजतिया, महासचिव प्रफुल्ल घवले व सुधीर भारती भी मंच पर विराजमान थे.
इस अवसर पर अपने संबोधन में संपादक अनिल अग्रवाल ने कहा कि, पत्रकार किसी भी व्यक्ति को अपनी लेखनी से बडा बनाने का सामथ्य रखता है और पत्रकारों का समाज के लिए सर्वाधिक योगदान रहता है. परंतु कई बार पत्रकारों के कामों का योग्य मूल्यांकन नहीं किया जाता. ऐसे में पत्रकारों ने भी किसी का भय रखे बिना यह साफ करना चाहिए कि, वे किसी से भी पीछे नहीं है. इसके अलावा पत्रकारिता के साथ-साथ हम अन्य क्षेत्रों में भी सफलता प्राप्त करने की ताकत रखते है. यह बात पत्रकारों ने अपनी कृति से दर्शाते हुए साबित करनी चाहिए.
इस समय अपने संबोधन में दैनिक हिंदुस्थान के संपादक उल्हास मराठे ने अपने वक्तव्य के जरिए संपादक अनिल अग्रवाल की कार्यशैली का कौतुक करते हुए कहा कि, संपादक अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में पत्रकार संघ के जरिए जिले के पत्रकारों का उत्थान करने हेतु विविध उपक्रम चलाये जा रहे है. साथ ही पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष चंदू सोजतिया ने भी संपादक अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में जिला पत्रकार संघ द्वारा अल्पसमय में पूर्ण किये गये कई कामों की जानकारी देते हुए बताया कि, संपादक अनिल अग्रवाल ने केवल पत्रकारिता ही नहीं, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी अपनी मेहनत व लगन के दम पर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए समाज में अपना विशेष स्थान निर्माण किया है. इस समय मोर्शी के संवाददाता गोपाल डहाके व धामणगांव रेल्वे के संवाददाता चेतन कोठारी ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किये.
कार्यक्रम में प्रस्ताविक जिला मराठी पत्रकार संघ के महासचिव प्रफुल्ल घवले, अभिष्टचिंतन समारोह का संचालन गजेंद्र वडनेरकर, गौरव समारोह का संचालक मंगेश तायडे तथा आभार प्रदर्शन सुधीर भारतीय द्वारा किया गया. इस आयोजन में विजय खोडे, अनूप गाडगे, जितेंद्र दोषी, संजय बनारसे, प्रणय निर्बाण, नयन मोंढे, संतोष शेंडे, अरुण तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, पवन श्रीवास्तव, जितेंद्र फुटाणे, नरेंद्र निकम, हेमंत निखाडे, विजय सुने, गोपाल डहाके, प्रकाश मोंढे, त्र्यंबक संभावित, मोहम्मद सादिक, दिनेश खेडकर, बंडू धवने, प्रेम कारेगावकर, दिनेश खडसे, सचिन पाटिल, मंगेश वानखडे, अनिरुद्ध उगले, सागर डोंगरे, मनोहर बारसे, राजकुमार इंगले, शुभम अग्रवाल, नितिन टाले, विवेक दोडके, चेतन कोठारी, राजाभाउ मनोहरे, मनोज गवई, जगदीश चतुर, पूजा भारती, वैभव बाबरेकर, प्रीति कोठारी, वंदना गोपाले, वैदेही खडसे, सुदेश चव्हाण, योगेश अग्रवाल, विजय गायकवाड व मयूर चौधरी आदि सहित जिले के अनेकों पत्रकार उपस्थित थे.
* इन मेधावियों का हुआ सत्कार
संपादक अनिल अग्रवाल के जन्मदिवस उपलक्ष्य में आयोजित गुणगौरव समारोह में लेखा चेतन कोठारी, पूर्वा भूषण यावले, यश भूषण यावले, प्रतिक गोपाल डहाके, ओम गोपाल डहाके, पीयूष प्रणय निर्वाण, चैतन्य मंगेश वानखडे, अज्वेता जगदीश चतुर, उत्कर्ष वैभव बावरेकर, सुप्रीय नितिन काले, श्रेया सुधीर भारती, विशेष मनोहर गवई, कनक नयन मोंढे, काजल जीतेंद्र फुटाणे, आर्यव्रत दिनेश खडसे, सार्थक संजय बनारसे, विहान मंगेश तायडे, आराध्य गजेंद्र वडनेरकर इन मेधावी पाल्यों का पुष्पगुच्छ स्मृति चिन्ह व भेंट वस्तु प्रदान कर सत्कार किया गया.
* पत्रकारों को संगठित रहने की जरुरत – नानक आहूजा
समाज में यद्यपि पत्रकारों को काफी मान-सम्मान मिलता है. लेकिन अर्थाजन कर योग्य तरह से अपना व अपने परिजनों का चरितार्थ चलाने में प्रत्येक पत्रकार सफल होता ही है, ऐसा नहीं है. इसके लिए जिद, लगन व कडे परिश्रम की तैयारी रहनाभी बेहद आवश्यक है. इस आशय का प्रतिपादन करते हुए प्रतिदिन अखबार के संस्थापक संपादक नानक आहूजा ने कहा कि, पत्रकारों द्वारा संगठित रहकर अपनी प्रगती को साध्य करना बेहद जरुरी है और यह मौजूदा दौर की जरुरत भी है. इसके अलावा संपादक नानक आहूजा ने संपादक अनिल अग्रवाल को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने के साथ ही उपके द्वारा पत्रकार संघ के जरिए पत्रकारों की प्रगती व उनके अधिकारों के लिए किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा भी की.
* पत्रकारों के पाल्यों को प्रोत्साहन देने हेतु सम्मान – अनिल अग्रवाल
अनिल अग्रवाल अभिष्टचिंतन आयोजन समिति द्वारा विगत तीन वर्षों से पत्रकारों के मेधावी पाल्यों को सम्मानित करने हेतु गुणगौरव समारोह आयोजित किया जाता है. जिले के शहरी व ग्रामीण पत्रकारों की एकजुटता दिखाई दे, यह इस आयोजन के पीछे मुख्य उद्देश्य रहने के साथ ही पत्रकारों के पाल्यों का कौतुक हो, उन्हें भावी जीवन हेतु प्रोत्साहन मिले और वे सफलता के शिखर पर पहुंचकर बेहद उंची उडान भरे, यह इस आयोजन का सबसे प्रमुख उद्देश्य है. यह स्पष्ट करते हुए संपादक अनिल अग्रवाल ने कहा कि, अपने कामों की व्याप्ति के चलते पत्रकारों द्वारा अपने परिवार को अपेक्षित समय नहीं दिया जा सकता. ऐसे में कई बार ऐसे पत्रकारों को उनके पाल्यों के जरिए मिलने वाले सम्मान से भी वंचित रहना पडता है. अत: ऐसे कार्यक्रम के जरिए पत्रकार अभिभावकों के प्रति उनके पाल्यों का सम्मान वृद्धिंगत होने में निश्चित ही मदद भी मिलती है, ऐसा भी संपादक अनिल अग्रवाल द्वारा कहा गया.