* महामानव की जयंती पर पत्रकारों का सम्मान
परतवाडा/ दि. 20-कानून की चौखट में रहकर मानवीय मूल्योंं को जप कर रखने के लिए लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कार्यरत है. मगर बीच में कुछ गलत लोगों के हाथ में मीडिया जाने के कारण विश्वास कम होगा, ऐसा संदेह मन में था. परंतु अमरावती जिले के पत्रकार बांधव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को अभिप्रेत रहनेवाली पत्रकारिता कर रहे है. व्यवस्था पर लगाम कसने की हिम्मत केवल इन पत्रकारों में है. ऐसा प्रतिपादन समाजभूषण मधुकरराव अभ्यंकर ने व्यक्त किया.
डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 132 वीं जयंती के अवसर पर परतवाडा के सिध्दार्थ विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय में अभिवादन समारोह आयोजित किया गया था. इस समय परतवाडा व अमरावती के पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष के रूप में समाजभूषण मधुकरराव अभ्यंकर और प्रमुख अतिथि के रूप में संस्था के सचिव क्षितिज अभ्यंकर, सहसचिव गजानन वानखडे, शुभांगी अभ्यंकर, जयश्री खडके, प्रा. दिनेश मोहोड, दीपक कलस्कर, उध्दव कोकाटे, अनंता मोहोड, छात्रावास अधीक्षक जयश्री भोयर, छात्रावास गृहपाल आर.के.मेश्राम, लडकियों के छात्रावास की अधीक्षक वैशाली थोरात, पिछडावर्गीय लडकियों के छात्रावास की अधीक्षक पूजा पडोले, माधवी कोकाटे आदि उपस्थित थे. परतवाडा व अमरावती के पत्रकार जितेंद्र रोडे, जयकुमार चर्जन, मंगेश तायडे, हरीशचंद्र कुजे आदि पत्रकारों को सम्मानचिन्ह, दुपट्टा व पुष्पगुच्छ देकर मान्यवरों के हस्ते सम्मानित किया गया. इस समय शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.