अमरावती/दि.20- राज्य सरकार ने संयुक्त राष्ट्र व्दारा घोषित मोटा अनाज वर्ष को देखते हुए प्रदेश की उचित मूल्य राशन दुकानों से ज्वार और बाजरा देने का निर्णय किया है. इसके लिए 200 करोड रुपए का आवंटन किए जाने की जानकारी आपूर्ति विभाग सूत्रों ने दी है. उन्होंने बताया कि, शीघ्र ही मात्रा निर्धारण की जाएगी. अभी करीब 2 करोड राशन कार्ड धारकों को 2 किलो चावल और 3 किलो गेहूं दिए जाते है. इसके साथ ही ज्वार और बाजरा भी दिया जाएगा. सरकार ने मोटा अनाज की पैदावार बढाने के लिए भी कदम उठाए है.