अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अचलपुर व चांदुर बाजार में शुरु होंगे ज्वार-मका खरीदी केंद्र

विधायक बच्चू कडू के प्रयास रहे सफल

अमरावती/दि. 22 – हाल ही में जिला मार्केटिंग अधिकारी द्वारा विधायक बच्चू कडू के नाम पत्र जारी करते हुए सूचित किया गया कि, वर्ष 2023-24 की रबी सीजन हेतु मका व ज्वार की खरीदी करने के लिए अचलपुर व चांदुर बाजार तहसीलों की खरीदी-विक्री संस्थाओं को आदेशित किया गया है. इस संदर्भ में विगत 8 मई को जारी संदर्भीय पत्र के अनुसार कार्रवाई शुरु हो गई है तथा जल्द ही दोनों तहसीलों में ज्वार व मका की खरीदी के लिए पंजीयन व खरीदी की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी.
उल्लेखनीय है कि, अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बच्चू कडू ने विगत 14 मई को ही अचलपुर व चांदुर बाजार तहसीलो में ज्वार व मका की खरीदी हेतु सरकारी खरीदी केंद्र शुरु किए जाने के लिए जिला मार्केटिंग अधिकारी व जिलाधीश के नाम पत्र जारी किया था. जिसमें बताया गया था कि, अचलपुर व चांदुर बाजार में कडधान्यों की बंफर पैदावार हुई है. परंतु सरकारी खरीदी केंद्र नहीं रहने के चलते किसानों को अपनी उपज खुले बाजार में बेचनी पड रही है. जहां पर सरकार की ओर से तय न्यूनतम गारंटी मूल्य से कम दामो पर किसानों की उपज खरीदी जारी है. जिसके चलते पहले ही आर्थिक दिक्कतो का सामना कर रहे किसानों का शोषण हो रहा है. अत: इन दोनों तहसीलो में जल्द से जल्द कडधान्यों खरीदी हेतु सरकारी खरीदी केंद्र शुरु किए गए. विधायक बच्चू कडू द्वारा जारी किए गए इस पत्र पर फौरन ही कदम उठाते हुए जिला मार्केटिंग अधिकारी द्वारा अचलपुर व चांदुर बाजार में कडधान्यों की खरीदी के लिए सरकारी खरीदी केंद्र शुरु किए जाने का आदेश जारी किया गया है.

 

Related Articles

Back to top button