अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘जेपीएस कीया’ शोरूम का उद्घाटन कल

गट्टानी परिवार की एक और सौगात

* अब कार इंडस्ट्री में भी रखा अपना कदम
अमरावती/दि.17-अमरावती शहर के ऑटोमोबाइल क्षेत्र के जाने माने व्यवसायी परिवार द्वारा जेपीएस ग्रुप जो वाहनों की बिक्री, सेवा के साथ ही अपनी क्वालिटी सर्विस और सदैव ग्राहकों के हितों को सर्वोपरि मानने वाले गट्टाणी परिवार शहर वासियों को एक और सौगात दी है. गट्टाणी परिवार ने वर्ष 2012 में होंडा टू व्हीलर्स मोटरसाइकिल शोरूम एवं 2024 में रॉयल एनफिल्ड शोरूम के बाद अब कार इंडस्ट्री में भी अपना कदम रख दिया. अभी कुछ ही सालों से ‘कीया’ कोरियाई कंपनी ने भारत देश में शुरुआत की है और बहुत कम समय में ग्राहकों की फोर व्हीलर बिक्री में सर्वाधिक डिमांड वाली कंपनी बन चुकी है. ‘जेपीएस कीया’ शोरूम जो की बडनेरा रोड पर स्थित का औपचारिक उद्घाटन मंगलवार 18 को होने जा रहा है. ‘जेपीएस कीया’ के मैनेजिंग डायरेक्टर और अमरावती शहर के व्यवसायी, सामाजिक, शैक्षणिक और आध्यात्मिक संस्था से जुड़े जुगलकिशोर गट्टाणी और पवन गट्टाणी, पंकज गट्टाणी, श्रवण गट्टाणी, सुधांशु गट्टाणी ने अपने इस नए कार शोरूम के लोकार्पण समारोह में सभी स्नेहीजनो, शुभचिंतको और मित्रों से सहभागी होने का आग्रह किया है.

Back to top button