अमरावतीमहाराष्ट्र

जेपीएस रॉयल एनफील्ड ‘हटर 350 ’ को लोकार्पण

लोगों ने बढचढकर हिस्सा लिया

अमरावती / दि. 5– रॉयल एनफील्ड का नाम पिछले 123 वर्षो से सभी जानते है. जो कि एक मीटर साइकिल कंपनी है और इसके सभी वाहन 350 सीसी के उपर के है. सभी इसे बुलेट मोटर साइकिल के नाम से जानते है. शहर में जेपीएस रॉयल एनफील्ड का भव्य शोरूम रेलवे स्टेशन के सामने स्थापित है. इस शोरूम मेें रॉयल एनफील्ड के नये वाहन हंटर 350 सीसी का भव्य लोकार्पण अमरावती शहर के चार्टर्ड एकाउंटेंड सदस्यों के हाथों किया गया. इस अवसर पर गट्टानी परिवार द्बारा सभी चार्टर्ड एकाउंटेंट सदस्यों का स्वागत किया गया. उपस्थित सदस्यों ने अपने भाषण में जेपीएस ग्रुप के कार्य एवं इस नये वाहन के लिए अभिनंदन किया. साथ ही अमरावतीवाासियों के लिए जेपीएस गु्रुप द्बारा वाहन की सुविधा एवं सर्विस देने के लिए धन्यवाद दिया. इस अवसर पर चार्टर्ड एकाउंटेंट सदस्य आर. आर. खंडेलवाल, दामोदर खंडेलवाल, जगदीश शर्मा, ललित तांबी, अध्यक्ष दिव्या त्रिकोटी , श्याम राठी, हर्ष शर्मा, चंद्रशेखर सारडा आदि गणमान्य उपस्थित रहे. रॉयल एनफील्ड का नया वाहन हंटर 350 नए कलर एवं एलईडी लैप, ग्राउंड क्लीयरेंस 150- 160, 5 स्पीड गियर बॉक्स, स्लीपर क्लच फुले इंजेक्शन एवं बहुत सारी खूबी एवं तकनीक से परिपूर्ण है.
अमरावती जिल में जेपीएस ग्रुप ने ऑटोमोबाइल व्यवसाय में सेल्स एवं सर्विस में अपनी एक अलग छवि बनाई है. सेल्स टीम द्बारा ग्राहकों से इस नये वाहन की जानकारी एवं टेस्ट राइड के लिए शो रूम पर भेंट देने का आवाहन किया गया है.

 

Back to top button