अमरावतीमहाराष्ट्र

जुबिया शाद की शानदार सफलता

92.50 फीसद अंक किये हासिल

अमरावती/दि.22– स्थानीय आजाद कालोनी निवासी पूर्व सैनिक अब्दूल समद अब्दूल अजीज की होनहार बेटी जुबिया शाद ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 600 में से 555 अंक हासिल किये और 92.50 फीसद अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की. जिसके लिए उसका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है.

सैफिया हाईस्कूल व ज्युनियर कॉलेज की छात्रा रहने वाली जुबिया शाद के पिता अब्दूल समद अब्दूल अजीज भारतीय सेना के सेवानिवृत्त जवान है. वहीं जुबिया शाद की मां सीमा नाज गृहिणी है. इसके अलावा जुबिया शाद की छोटी बहन आयशा समद इस समय कक्षा 10 वीं की छात्रा है और वह भी अपनी बडी बहन के नक्शे कदम पर चलना चाहती है. साथ ही जुबिया का छोटा भाई अली जैद इस समय कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत है. जुबिया शाद ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने अम्मी-अब्बू और सैफिया स्कूल के शिक्षकों को दिया है.

Back to top button