अमरावतीमुख्य समाचार

जज भंडारी का बहिष्कार

जिला वकील संघ की अर्जंट बैठक में फैसला

* मनमानी का आरोप, स्थानांतरण की मांग
अमरावती/दि.9- प्रथम श्रेणी न्यायदंडाधिकारी प्रीतेश भंडारी की कथित मनमानी से त्रस्त जिला वकील संघ आज दोपहर आपात बैठक आहूत कर उनके स्थानांतरण की मांग कर डाली. जब तक उनका तबादला नहीं होता तब तक सभी वकील उनकी कोर्ट का बायकॉट करेंगे यह निर्णय आपात बैठक में लिए जाने की जानकारी अध्यक्ष एड. शोएब खान ने दी. उन्होंने बताया कि दंडाधिकारी भंडारी की मनमानी से गत तीन माह से सभी वकील त्रस्त हो गए थे. ऐसे में मिलकर निर्णय किया गया. प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश पी.वी. पाटकर को निवेदन देकर वकील संघ ने जज भंडारी की शिकायत कर दी. उनके स्थानांतरण की मांग करते हुए उनकी कोर्ट से अलिप्त रहने के वकील संघ के निर्णय से भी पाटकर को अवगत कराया गया.
सभा में एडवोकेट सर्वश्री प्रशांत देशपांडे, प्रशांत भेलांडे, अरुण गावंडे, चंद्रशेखर डोरले, सर्जेराव घुरडे, सुनील देशमुख, बालासाहब गंधे, शब्बीर हुसैन, सुमित शर्मा, दिलीप तिवारी, सतीश उपाध्याय, श्रीकांत पांडे, सचिन कठाले, नीलेश आहुजा, सोहित खत्री, यज्ञेश शर्मा, प्रवीण आठवले, समीर पठान, मुकेश देशमुख, अनिल विश्वकर्मा, सतीश बोरकर, शैलेंद्र तिवारी, शहजाद नय्यर, शिरीश जाखड, विश्वास कर्डे, महेंद्र चांडक, अलविना खान, श्रद्धा पाटेकर, वर्मा मैडम, पाटिल मैडम, नंदकिशोर कलंत्री, जिया खान, अनुराधा ठाकरे, मनीषा राउत, माधुरी देशमुख, सीमा ठाकरे आदि अनेक की उपस्थिति रही.
वकिलों ने शिकायत की कि जज प्रीतेश भंडारी जो की विशेष न्यायालय के न्यायाधीश हैैं, गत कुछ माह से वरिष्ठ वकिलों से भी अच्छा व्यवहार नहीं कर रहे. उसी प्रकार कथित रुप से नियम दर किनार कर सीधे 10-20 हजार का जुर्माना लगा रहे थे. किसी की लीव भी आवेदन के बावजूद मंजूर नहीं करने के आरोप वकील संघ ने लगाए हैं.

Related Articles

Back to top button