अमरावती

जज स्कॉटिंग स्कार्पियो रोड डिवायडर से टकराई

होटल गौरी इन के सामने की घटना

अमरावती/दि.17 – रविवार को होटल गौरी इन के सामने स्कॉटिंग स्कार्पियो रोड डिवायडर से टकरायी जिसमें स्कार्पियो का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ किंतु सौभाग्य से बडी दुर्घटना टल गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग का स्कार्पियो क्रं. एमएच-27 ए-502 जिसका इस्तेमाल वीआईपीयों के लिए होता है. स्कार्पियो औरंगाबाद हाई कोर्ट की न्यायधीश डांगरे जो की नागपुर से औरंगाबाद की ओर जा रही थी. उनके वाहन को स्कॉर्पियो व्दारा स्कॉटिंग किया जा रहा था. अचानक जानवरों का समूह सामने आते ही स्कार्पियो चालक का संतुलन बिगडा और स्कार्पियों रोड डिवायडर से टकरा गई. जिसमें स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हो गई ऐन समय पर पुलिस विभाग व्दारा दूसरा वाहन स्कॉटिंग के लिए उपलब्ध करवाया गया. मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज गई.

Back to top button