अमरावती

न्यायाधीश और वकीलों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

मुंबई/दि.1 – मुंबई हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के लिए 2 से 4 अप्रैल के बीच कोरोना टीकाकरण का अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान 45 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले न्यायाधीशों व उनकी पत्नी तथा वकीलों को कोरोना की वैक्सीन लगाये जाएगी. हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दिपांकर दत्ता की अध्यक्षता में हुई प्रशासकीय कमिटी की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया है. बैठक में राज्य के महाधिवक्ता आशितोष कुंभकोनी, एडिशनल सालिसिटर जनलर अनिस सिंह व कई वरिष्ठ अधिवक्ता उपस्थित थे. निचली अदालतों के न्यायाधीशों को टीकाकरण के बारे में अभी निर्णय नहीं किया गया है. कमिटी की अगली बैठक 5 अप्रैल 2021 को फिर होगी. इस बैठक में कोर्ट की सुनवाई ऑनलाइन होगी या हाईब्रीड इस बारे में निर्णय लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button