अमरावती

न्यायालय की ओर से समाज को न्याय : न्यायमूर्ति चांदूरकर

दर्यापुर में न्यायालय का कोनशिला समारोह

दर्यापुर/येवदा/दि.21-न्यायालय के माध्यम से संपूर्ण समाज को सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक न्याय देने का न्यायालय का संकल्प है. गत अनेक वर्षों से न्यायालय ने यह कार्य कर रही है. ऐसा प्रतिपादन मुंबई उच्च न्यायालय के नागपुर खंडपीठ के न्यायमूर्ति अतुल चांदूरकर ने किया.
दर्यापुर के दिवानी व फौजदारी न्यायालय की नई इमारत का कोनशिला समारोह सिविल लाईन भाग के न्यायालय परिसर में किया गया. कार्यक्रम में उदघाटक के रुप में न्यायमूर्ति चांदूरकर व प्रमुख अतिथि के रुप में न्यायमूर्ति गोविंदा सानप उपस्थित थे. प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश रवीन्द्र जोशी,न्यायमूर्ति मिलिंदकुमार बुराडे, दर्यापुर वकील संघ के अध्यक्ष नामदेव थर्डक, विधायक बलवंत वानखडे व विधायक प्रकाश भारसाकडे मंचासीन थे.
कार्यक्रम का आयोजन दर्यापुर वकील संघ व दर्यापुर के न्यायालय के माध्यम से किया गया था. इमारत में दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था, पक्षकारों के लिए आसन व्यवस्था,बार रुम,अद्यावत लाइब्रेरी, संगणक कक्ष, न्यायदान के लिए विशेष कक्ष रहेगा. कुल तीन मंजिला इमारत में कुल पांच न्यायालय होंगे. न्यायमूर्ति का स्वागत वकील संघ के एड. नामदेव थर्डक व एड.रियाज घाणीवाले ने किया.संचालन एड. अजिंक्य धर्माधिकारी व आभार प्रदर्शन न्यायाधीश मिलिंदकुमार बुराडे ने किया. कार्यक्रम के लिए दर्यापुर के न्यायाधीश थोडगे, न्यायाधीश आखरे व दर्यापुर वकील संघ ने सहकार्य किया.

Back to top button