अमरावती

वैभव तायडे के तीनों हत्यारों को न्यायिक हिरासत

कन्स्ट्रक्शन को लेकर हुआ था हत्याकांड

  • मामला न्यु विजय नगर में हुए हत्याकांड का

अमरावती/दि.8 – मकान कन्स्ट्रक्शन के काम पर डाले गए मटेरियल को लेकर हुए विवाद के चलते वैभव तायडे नामक युवक की निर्मम हत्या की गई. इस हत्याकांड के मामले में राजापेठ पुलिस ने पिछले सप्ताह 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इन तीनों आरोपियों की पुलिस हिरासत की अवधि कल खत्म होने के बाद जब पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया तो न्यायालय ने तीनों हत्यारों को न्यायीक हिरासत के तहत जेल रवाना कर दिया है.
जानकारी के अनुसार राजापेठ थाना क्षेत्र के चवरे नगर स्थित न्यू विजय कॉलोनी में बिल्डर दिपक तुरुक का कन्स्ट्रक्शन का काम चल रहा था. वैभव तायडे भी बिल्डर के साथ कामकाज किया करता था, लेकिन वैभव ने दूसरे बिल्डर के साथ मिलकर उसी परिसर में कन्स्ट्रक्शन का नया काम शुरु किया था और एक दूसरे के कामकाज को इस्तेमाल होने वाली रेती के उपयोग को लेकर विवाद शुरु हुआ. पिछले रविवार की देर रात वैभव तायडे न्यू विजय कॉलोनी में पहुंचा था. उसी समय बिल्डर दिपक तुरुक वहीं पर मौजूद था. दोनों के बीच कहासुनी हुई. झगडा बढते गया, जिससे कुछ देर बात दिपक के दोस्त संकेत घुगे व शुभम कुकडे वहां पहुंचे. तीनों ने सेंट्रीग की सामग्री से वैभव पर सपासप वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया था. हत्या की घटना उजागर होते ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. 7 मई तक पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश अदालत ने दिये थे. कल शुक्रवार की दोपहर तीनों गिरफ्तार आरोपियों को अदलात में पेश किया गया. न्यायालय ने एमसीआर के तहत उसे जेल रवाना किया है.

Related Articles

Back to top button