अमरावती
जुगाड टेक्नॉलॉजी…
अमरावती– इन दिनों अपने सुविधा और काम में आसानी के लिए लीक से हटकर किसी साधन का जुगाड करते हुए उसे प्रयोग में लाने को जुगाड टेक्नॉलॉजी कहा जाता है. आज मकरसंक्रांति का पर्व रहने के चलते हर कोई पतंगबाजी की जुगत करता दिखाई दिया. जिसके लिए कई तरह की तैयारियां पहले से करनी होती है. ऐसे में मांजा और सुत्तल लपेटने के लिए कुछ बच्चों ने साईकिल को ही एक शानदार साधन बना लिया. जिसके तहत साईकिल के पिछले चक्के से मांजे की चकरी को सटाकर पहिया घुमाना शुरू किया गया और पहिये के साथ सटी चकरी भी घुमनी शुरू हो गई. जिससे महज कुछ मिनटों के भीतर पूरी चकरी मांजे से भर गयी.