अमरावती

जुहिली अंबारे की उंची उडान

डांस प्रतियोगिता में प्राप्त किया दूसरा स्थान

अमरावती/दि.2 -स्थानीय मयूर डांस एकादमी की जुहिली भारत अंबारे ने गोवा में आयोजित अखिल भारतीय नटराज अंतर सांस्कृतिक संघ में दूसरा और नागपुर में आयोजित भारत नटराज नैशनल डांस प्रतियोगिता में भी दूसरा स्थान प्राप्त किया.
इस प्रतियोगिता में संपूर्ण देशभर से प्रतियोगियों ने सहभाग लिया था. जिसमें जुहिली ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता में परीक्षक के रूप में वर्धा बेडेकर, नंदा बेडेकर, मनीष पाटिल, सुरेश सलगांवकर जैसे दिग्गज प्रशिक्षको ने नृत्य का परीक्षण किया. जुहिली पिछले 8 सालों से मयूर डांस एकादमी की किरण भेले से नृत्य का प्रशिक्षण ले रही है. उसने दुरदर्शन पर भी प्रसारित होनेवाले दम-दमा-दम कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी थी. जुहिली ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरू किरण भेले को दिया.

Back to top button