अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – कोपरडी की युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करने वाले तीन दुष्कर्मियों को फांसी की सजा सुनाई गई, लेकिन 13 जुलाई को पांच वर्ष का अवधि बितने के बावजूद भी दुष्कर्मियों को सुली पर नहीं चढाया गया है. इसके चलते बडनेरा के मराठा ठोक क्रांती मोर्चा की ओर से कोपरडी की युवती को श्रद्धांजली अर्पित कर दुष्कर्मियों को जल्द से जल्द सुली पर चढाने की कामना की गई.
बता दें कि 13 जुलाई के दिन मराठा समाज के लिए काला दिन साबित हुआ. इस दिन कोपरडी की युवती पर तीन लोगों ने सामुहिक दुष्कर्म कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया था. पुलिस ने तीनों दुष्कर्मियों को हिरासत में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत किया. न्यायालय ने तीनों दुष्कर्मिंयों को फांसी की सजा भी सुनाई, लेकिन पांच वर्ष बीतने पर भी दुष्कर्मियों को फांसी नहीं दी गई है. जिसके चलते कोपरडी की युवती को न्याय दिलाने के लिए मराठा क्रांती ठोक मोर्चा ने आवाज उठाई है. 13 जुलाई को पांचवे पुण्य स्मरण पर कोपरडी की युवती को श्रद्धांजलि अर्पी की गई है.