अमरावतीमुख्य समाचार

जुलाई का बिल देगा झटका

बिजली की डिमांड खूब बढ़ी

* 15 से 20 प्रतिशत अधिक होगी राशि
अमरावती/दि.24- शुक्रवार को विदर्भ के रास्ते मानसून का राज्य में आगमन हो गया. हर कोई वरुण देवता का इंतजार कर रहा था. विशेषकर कृषक वर्ग मशागत के बाद आकाश की ओर नजरें गडाए था. इससे पहले जून खूप तपा. लोगों ने खूब कूलर और एसी चलाए. जिससे अब भारी बिजली बिल के लिए तैयार हो जाना चाहिए. कहा जा रहा है कि जून की खपत में लगभग 15 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. इसका असर मासांत में आने वाले बिलों पर पड़ेगा. एक अंदाज के अनुसार मई की तुलना में जून माह का बिल 15 से 20 प्रतिशत बढ़ा हुआ होगा.
बता दें कि गत 1 अप्रैल से बिजली दरों में बढ़ोतरी हुई है. तापमान बढ़ने के साथ बिजली की खपत भी बढ़ी. जिले में लगभग 127 करोड़ के बिल जारी होने की जानकारी है. बहरहाल अब तक के धूप को देखते हुए महावितरण के अधिकारी भी मानते हैं कि जून महीने का बिल बढ़कर आने वाला है. मानसून लेट होने से 10 से 15 प्रतिशत मांग बढ़ी है. बारिश ऐसे ही कायम रहे तो ठीक अन्यथा और बिजली लगेगी और उतना ही बिल बढ़ता जाएगा. इस बीच महावितरण अभियंता ने बिजली की बचत को प्राथमिकता देने का अनुरोध किया है. उन्होंने अच्छी गुणवत्ता के उपकरणों के उपयोग पर बल दिया और अनावश्यक बिजली का उपयोग टालने कहा है.

Related Articles

Back to top button