जिले में चुनाव हेतु खाकी का जम्बो बंदोबस्त
6 हजार अधिकारी और कर्मचारी व रिझर्व पुलिस की कंपनियां
* पंजाब से भी आई एक प्लाटून
अमरावती /दि. 14- अगले बुधवार 20 नवंबर को होने जा रहे राज्य विधानसभा के चुनाव हेतु जिले में 6000 पुलिस अधिकारी मुस्तैद किए गए हैं. उसी प्रकार सीआरपीएफ से लेकर राज्य और पंजाब रिझर्व पुलिस की भी प्लाटून बुलाई गई है. तैनात की गई है. अमरावती शहर और अमरावती ग्रामीण ऐसे दो विभागों में जम्बो बंदोबस्त लगाने का ब्यौरा सूत्रों ने अमरावती मंडल को दिया. उल्लेखनीय है कि, जिले में 8 क्षेत्रों में लगभग ढाई हजार बूथों पर मतदान होना है. ऐसे में वोटिंग शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न करने खाकी को जिम्मेदारी दी गई है. सूत्रों ने बताया कि, पडोसी राज्य एमपी से लेकर बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसआरपीएफ और होमगार्ड तैनात किए जा रहे है. जिसकी कुल संख्या 6 हजार से अधिक रहने की जानकारी सूत्रों ने दी.
* अमरावती में ऐसा है बंदोबस्त
आयुक्तालय क्षेत्र में 733 कुल मतदान केंद्र रहने से व्यापक पुलिस प्रबंध किया गया है. 1324 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तो तैनात होंगे ही. सीआरपीएफ की दो कंपनियों के 200 जवान, बीएसएफ की 80 जवानों की एक टुकडी और एसआरपीएफ एमपी की 120 जवान की एक टुकडी और 600 होमगार्ड तैनात किए जा रहे हैं.
* ग्रामीण में 1830 अधिकारी, कर्मी
अमरावती ग्रामीण में 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है. चुनाव सुरक्षित और सुचारु रखने के लिए सीआरपीएफ, आरपीएफ, बीएसएफ टुकडियों सहित मध्य प्रदेश से एसआरपी की टुकडी तैनात की गई है. सूत्रों ने बताया कि, अमरावती आयुक्तालय से 171 कर्मचारी, पीसी के 7 कर्मचारी, महाराष्ट्र से 250 होमगार्ड, मध्य प्रदेश से 1627 होमगार्ड तैनात होंगे. ग्रामीण पुलिस के 1830 अधिकारी और कर्मियों के अलावा अन्य जिलो से 880 अधिकारी और कर्मचारी बंदोबस्त में लगेंगे.