
अमरावती/दि.२६ – गत रोज अमरावती में आयोजीत समीक्षा बैठक के दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जल्द ही स्थानीय जिला क्रीडा संकूल में ४०० बेड का कोविड अस्पताल शुरू किये जाने को लेकर घोषणा की है. किंतु इस घोषणा किये जाने से पहले ही स्थानीय विधायक सुलभा संजय खोडके ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को एक निवेदन सौंपते हुए मांग की थी कि, अमरावती में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढती संख्या को देखते हुए यहां के विभागीय क्रीडा संकूल में जम्बो कोविड हॉस्पील शुरू करने हेतु आवश्यक नियोजन किया जाये. जिसके बाद ही स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने समीक्षा बैठक में जिला क्रीडा संकुल में ४०० बेड का कोविड हॉस्पिटल शुरू करने से संबंधित घोषणा की गई.
गत रोज हुई समीक्षा बैठक के दौरान भी विधायक सुलभा खोडके ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का ध्यान अमरावती शहर सहित जिले की स्वास्थ्य सेवाओं एवं स्वास्थ्य संबंधी कामोें में आ रही दिक्कतों की ओर दिलाया और अमरावती में लगातार बढ रहीं कोेरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मद्देनजर यहां पर अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की जरूरत प्रतिपादित की. इसके अलावा विधायक सुलभा खोडके ने अमरावती में रेमडेसिविर व टोसीली जुमैब जैसे जीवनरक्षक इंजेक्शनों की उपलब्धता एवं वितरण सहित इन इंजेक्शनों के इस्तेमाल को लेकर केंद्रीयकृत व्यवस्था के तहत जानकारी उपलब्ध कराये जाने की मांग की. साथ ही बताया कि, कोरोना सदृश्य लक्षण रहनेवाले सारी संक्रमित मरीजों के इलाज में रेमडेसिविर इंजेक्शन का प्रयोग करने से उन्हें कोरोना संक्रमित मरीज के तौर पर रूपांतरित होने से रोका जा सकता है. अत: सारी संक्रमितों के इलाज हेतु अधिक से अधिक संख्या में रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप उपलब्ध करायी जाये. इसके अलावा विधायक सुलभा खोडके ने अमरावती शहर सहित जिले के सभी सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों में मरीजों को भरती करने हेतु उपलब्ध बेड की जानकारी भी एक ही स्थान के जरिये मुहैय्या कराने और इस हेतु एक केंद्रीकृत व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की.