युवा स्वाभिमान पार्टी की जम्बो कार्यकारिणी हुई घोषित
पार्टी के वर्धापन दिवस पर नये पदाधिकारियों के नामों की घोषणा
* राणा दम्पति के हाथों दिये गये सभी को नियुक्ति पत्र
अमरावती/दि.13 – गत रोज युवा स्वाभिमान पार्टी के वर्धापन दिवस पर आयोजित संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पार्टी की जम्बो कार्यकारिणी की घोषणा की गई तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों को पार्टी के संस्थापक व विधायक रवि राणा तथा मार्गदर्शिका व जिले की सांसद नवनीत राणा के हाथों नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही इस समय विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का भी युवा स्वाभिमान पार्टी में जल्लोषपूर्ण स्वागत किया गया.
युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर गत रोज की गई घोषणा के तहत अब तक पार्टी में जिलाध्यक्ष रहे जितू दुधाने को बढत देते हुए उन्हें महाराष्ट्र प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं अमरावती के जिलाध्यक्ष पद पर अजय देशमुख, शहराध्यक्ष पद पर संजय हिंगासपुरे, महानगर प्रमुख पद पर नितिन बोरेकर, महिला आघाडी के जिलाध्यक्ष पद पर ज्योति सैरिसे, महिला आघाडी शहराध्यक्ष पद पर सुमती ढोके, युवा स्वाभिमान युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पद पर अनुप अग्रवाल की नियुक्ति की गई है.
इसके साथ ही अब तक शहराध्यक्ष रही सुमती ढोके को अमरावती-बडनेरा विधानसभा प्रवक्ता, धीरज केने (तिवसा) व उपेन बछले (परतवाडा) को जिला कार्याध्यक्ष, सचिन भेंडे को शहर कार्याध्यक्ष, अजय जयस्वाल को बडनेरा शहराध्यक्ष, लता अंबुलकर व मिना आगासे को बडनेरा कार्याध्यक्ष, विलास वाडेकर को कामगार जिलाध्यक्ष, नीलेश भेंडे को कामगार शहराध्यक्ष, सचिन बोडे को बडनेरा शहराध्यक्ष, पराग चिमोटे को ग्राहक संरक्षण शहराध्यक्ष, आशिष गावंडे को पिछडावर्गीय जिलाध्यक्ष, गणेश गायकवाड को प्रदेश प्रवक्ता तथा नाना आमले, बालासाहब इंगोले, मिलिंद कहाले को विदर्भ प्रवक्ता के पद पर नियुक्ति दी गई है. इसके साथ ही तहसील अध्यक्ष पद पर अजय घुले (अमरावती), मंगेश पाटील (भातकुली), अमोल कोरडे (दर्यापुर), विठ्ठल ढोले (अंजनगांव सुर्जी), रविंद्र गवई (अचलपुर), दुर्योधन जावरकर (धारणी), राजेश वर्मा (चिखलदरा), पवन बैस (चांदूर बाजार) व पवन भोजने (तिवसा) की नियुक्ति की गई है.
इसके अलावा अजय मोरया को प्रदेश सलाहगार, कैलाश गणेशे को जिला प्रवक्ता, सविता नेवारे को जिला महिला प्रवक्ता, साक्षी उमक, संगीता कालबांडे व वंदना जामनेकर को शहर महिला प्रवक्ता, संगीता तायडे को भातकुली सर्कर महिला प्रवक्त, देवेंद्रसिंह टीप, देवानंद राठोड, बंटी केजरीवाल, किरण अंबाडकर, संजय पनपालिया को जिला उपाध्यक्ष, निलेश कुलकर्णी को जिला महासचिव, गजानन शिंदे, सुमेध खांडेकर को पिछडा वर्गीय सेल का जिला उपाध्यक्ष, विलास वाडेकर को कामगार युनियन जिला अध्यक्ष, वैभव गोस्वामी को सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष, धनंजय लोणारे को स्वास्थ्य सेवा जिलाध्यक्ष, डॉ. हरिराम धांडे को स्वास्थ्य सेवा जिला कार्याध्यक्ष, मकसुदभाई को अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष, सद्दाम हुसैन को हेल्पलाइन जिलाध्यक्ष, किशोर पिवाल को शहर सलाहकार, वैभव बजाज को शहर सचिव, राहुल बजाज, आनंद घुंडियाल, नाना सावरकर, महेश मूलचंदानी, अंकुश ठाकरे, भूषण पाटणे, प्रशांत कावरे व मुकेश वासेवाय को शहर उपाध्यक्ष, राहुल काले को सोशल मीडिया शहराध्यक्ष, नितिन तायडे को पिछडावर्गीय सेल पूर्व विभाग अध्यक्ष, गौतम हिरे को पिछडा वर्गीय सेल पश्चिम विभाग अध्यक्ष, भिमराव गडलिंग को पिछडावर्गीय सेल शहर उपाध्यक्ष, पराग चिमोटे को ग्राहक मंच शहराध्यक्ष, अनुप खडसे को आरोग्य सेवा शहर प्रमुख, जेनोद्दीन जहरोद्दीन को अल्पसंख्यक शहराध्यक्ष, सादिक सौदागर को अल्पसंख्यक शहर उपाध्यक्ष, राजू कोरडे को दिव्यांग सेल शहराध्यक्ष, संजय मुनोत को व्यापारी सेल प्रमुख, सतीश मंत्री को व्यापारी सेल उपाध्यक्ष, अर्चना तालन को पूर्व विभाग महिला अध्यक्ष, चंदा लांडे को पश्चिम विभाग महिला अध्यक्ष, मिना आगासे व लता अंबुलकर को महिला शहर कार्याध्यक्ष, अल्का इंगोले, अरुणा चचाने व सुनिता सावरकर को महिला शहर उपाध्यक्ष, पल्लवी गोसावी को विद्यार्थी शहराध्यक्ष, रोशनी खेडकर को विद्यार्थी शहर कार्याध्यक्ष, प्रीति देशपांडे को सोशल मीडिया शहराध्यक्ष, सारिका अवघड, कल्पना बनकर, अश्विनी झोड, मंगला जाधव व शोभा किटके को महिला शहर उपाध्यक्ष, प्रतिक आडतिया को व्यापारी सेल शहराध्यक्ष, अजय जयस्वाल को बडनेरा शहराध्यक्ष, सचिन बोंडे को कामगार यूनियन बडनेरा शहराध्यक्ष, गौरव वाडेकर को बडनेरा शहर सोशल मीडिया अध्यक्ष, सुरज मिश्रा को युवा मोर्चा बडनेरा शहराध्यक्ष, रहिसा परवीन को अल्पसंख्यक महिला बडनेरा शहराध्यक्ष, सोनु रुंगटा को व्यापारी सेल बडनेरा शहराध्यक्ष, मंगेश चव्हाण को बडनेरा शहर सोशल मीडिया प्रमुख, समिक्षा गोटफोडे को बडनेरा पूर्व विभाग महिला अध्यक्ष, विजया घोडेस्वार को बडनेरा पश्चिम महिला अध्यक्ष, रउफ पटेल को अल्पसंख्यक सेल बडनेरा शहर संपर्क प्रमुख, शहजाद अहमद को अल्पसंख्यक बडनेरा शहर अध्यक्ष, अजमत खान को अल्पसंख्यक बडनेरा शहर उपाध्यक्ष, दिनेश टेकाम को मेलघाट विधानसभा अध्यक्ष, दुर्योधन जावरकर को धारणी तहसील अध्यक्ष, मुकेश मालवीय को धारणी तहसील महासचिव, राजेश वर्मा को चिखलदरा तहसील अध्यक्ष, देवीदास शनवारे को चिखलदरा शहराध्यक्ष, राम हेकडे को सलोना सर्कल प्रमुख, प्रमोद शनवारे को चिखलदरा तहसील कार्यालय, गजानन चव्हाण को चिखलदरा तहसील उपाध्यक्ष, रविंद्र गवई को अचलपुर तहसील अध्यक्ष, माया ढवणे को परतवाडा महिला शहराध्यक्ष, निशा गावंडे को अचलपुर महिला शहराध्यक्ष, विठ्ठल ढोले को अंजनगांव सुर्जी तहसील अध्यक्ष, अमोल कावरे को अंजनगांव सुर्जी शहर अध्यक्ष, जयेश ठाकरे को अंजनगांव सुर्जी तहसील सोशल मीडिया अध्यक्ष, अमोल कोरडे को दर्यापुर तहसील अध्यक्ष, किरण श्रीराव को दर्यापुर शहराध्यक्ष, शरयु गावंडे को दर्यापुर महिला शहराध्यक्ष, मंगेश इंगोले को भातकुली तहसील अध्यक्ष, पवन बैस को चांदूर बाजार तहसील अध्यक्ष, अजय घुले को अमरावती तहसील अध्यक्ष, उमेश डकरे को अमरावती तहसील कार्यालय तथा अंकुश आडे को अमरावती तहसील उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
इन सभी पदाधिकारियों की नियुक्तियां युवा स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलकंठ कातरे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत वानखडे, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कस्तुरे तथा राष्ट्रीय सलाहकार सुनील राणा व प्रा. डॉ. अजय गाडे द्वारा की गई है.