![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-1-copy-41-780x470.jpg?x10455)
* शहर में रैपिड टीम तैयार
अमरावती/ दि. 6-मनपा की ओर से शासन के स्वास्थ्य विभाग की मार्गदर्शन की सुचनाओं के संबंध में गुलेन बॅरी बीमारी के संदर्भ में मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे की अध्यक्षता में मनपा में जम्बो बैठक ली गई. इस बैठक में सचिन कलंत्रे ने पशु विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रयोगशाला, म. ज्योतिबा फुले जन आरोग्य विभाग व निजी अस्पतालों को निर्देश दिए कि, किसी भी मरीज में जीबीएस बीमारी के लक्षण दिखाई दें तो तत्काल सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें, उसी प्रकार अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक ने भी अपने स्वास्थ्य केंद्र में अतिसार, हाथ पैरों में झुनझुनी आना, सुन्न होना, ऐसे लक्षण पाए जाने पर अपने समीप के डॉक्टरों से संपर्क करने को कहा हैं. वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले ने भी जीबीएस बीमारी को संदर्भ में शहर में कहीं भी लक्षण दिखाई देने पर संक्रामक रोग कक्ष से संपर्क करने को कहा. जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले ने कहा कि, जिले में इस बीमारी के मरीज अभी तक नहीं पाए गये हैं. फिर भी जिला सामान्य अस्पताल में सुविधा व उपाय योजनाएं उपलब्ध करवाई गई हैं. शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. किशोर इंगोले ने भी घबराने का कोई कारण नहीं होने की बात कही. डॉ. रूपेश खडसे ने कहा कि इस जंबो बैठक का आयोजन करके जनजागृति की जाए व जनता में निराशा का वातावरण न हो तथा सभी विभाग जीबीएस बीमारी से लडने को तैयार हैं, इस उद्देश्य से समीक्षा और चर्चा की. इस महत्वपूर्ण बैठक में डॉक्टर इंचार्ज डॉ. संदीप पाटबागे ने सभी वैद्यकीय अधिकारियों को मरीज की कडाई से जांच करने के निर्देश दिए. पशु शल्य चिकित्सक डॉ. सचिन बोंद्रे ने कहा कि पशु व पोल्ट्री फॉर्म से यह बीमारी नहीं होती, ऐसा स्पष्ट मार्गदर्शन व सूचना पशु विभाग की ओर से नहीं आई, ऐसा कहा. इस महत्वपूर्ण जंबो बैठक में शहर की रैपिड टीम तैयार की गई. जिसमें बाल रोग विशेषज्ञ, न्युरोलॉजिस्ट, फिजिशियन, मनुष्य विशेषज्ञ वैद्यकीय महाविद्यालय के वैद्यकीय अधिकारी प्रयोगशाला विशेषज्ञ संक्रामक रोग नियंत्रण अधिकारी अन्न व औषधि विभाग के अधिकारी ऐसी टीम बनाई गई. इस बैठक में डॉ. स्वाति कोवे, डॉ. पूर्णिमा उघडे, डॉ. निगार खान, डॉ. मानसी मुरके, डॉ. आकिब खान, डॉ. अजय जाधव, देवेंन्द्र बायकर, डॉ. वैशाली कावरे तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे. उसी प्रकार म. फुले जनस्वास्थ्य की अंकिता मतले ने जीबीए के उपचार के लिए पैकेज होने की जिम्मेदारी दी तथा शहर की सभी यंत्रणा सुसज्ज होने की बात कही. इस प्रकार सभी विशेषज्ञ व रैपिड टीम के माध्यम से तैयारियों की जानकारी मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे ने खुशी व्यक्त की.