अमरावती

सुपर अस्पताल में जम्बो ऑक्सिजन टैंक की सेवा शुरु

जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दी जानकारी

  • ३ हजार ऑक्सिजन सिलेंडर भरे जाएंगे

  • जिले में १२५ हाईरिस्क कोरोना पॉजिटीव

अमरावती/दि. २८ – जिले में अगस्त, सितंबर माह में कोरोना ने हाहाकार मचा दिया था. बीते कुछ दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या में कमी दिखाई दें रही है फिर भी आगामी दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ सकती है. शुरुआत में शहर के सभी अस्पताल में ऑक्सिजन की कमी निर्माण हुई थी. इसके कारण कोरोना मरीजों का बेहाल, मरीजों के मरने की जानकारी प्राप्त हो रही थी. इस वजह से भविष्य में ऐसी समस्या निर्माण न हो इसके लिए पालकमंत्री यशोमती ठाकुर व जिलाधिकारी शैलेश नवाल के प्रयास से स्थानीय सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में ऑक्सिजन लिक्विड टैंक शुरु करने का निर्णय लिया गया था. इस टैंक की टेस्टिंग का काम शुरु किया गया है. उसमें गैस सिलेंडर भरने का काम भी शुरु है, ऐसी जानकारी जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दी.
बदोडा से लाये गए २३ टन क्षमता के ऑक्सिजन टैंक को स्थापित करने का काम शुरु था. इस टैंक में एक ही वक्त में ३ हजार ऑक्सिजन सिलेंडर भरे जाएंगे. सामान्य दिनों में इस टैंक में ऑक्सिजन लिक्विड कम से कम १० से १२ दिन का स्टॉक उपलब्ध रहेगा. फिलहाल जिले में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में आती हुई दिखाई दे रही है. जिले में कोरोना एक्टीव मरीजों में से करीब १२५ मरीज हाईरिस्क में है. इसमें ऑक्सिजन पर ७९ व आईसीयू में ५० मरीज है. केवल सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के आईसीयू में १० और ऑक्सिजन पर ३० मरीज है. उनपर इलाज शुरु है.

Related Articles

Back to top button